क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिनाकरन ने की शशिकला से जेल में मुलाकात, जेल सुपरीटेंडेंट ने दी जानकारी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी के विश्वास मत जीतने के बाद ये दिनाकरन की शशिकला से पहली मुलाकात है। पलानीसामी ने 18 फरवरी को तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत जीता था।

Google Oneindia News

बेंगलुरु। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जेल में बंद एआईएडीएमके चीफ वीके शशिकला से उनके भतीजे और पार्टी के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने सोमवार को मुलाकात की है। बेंगलुरु सेंट्रल जेल के जेल सुपरीटेंडेंट ने इस बात की जानकारी है। जेल सुप्रीटेंडेंट कृष्णनैया ने बताया कि दिनाकरन शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर शशिकला से मिलने के आए थे। उनकी मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली।

dinakaran

AIADMK के उप महासचिव हैं दिनाकरन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी के विश्वास मत जीतने के बाद ये दिनाकरन की शशिकला से पहली मुलाकात है। पलानीसामी ने 18 फरवरी को तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत जीता था और मुख्यमंत्री का पद संभाला था। विश्वासमत के दौरान पलानीसामी के पक्ष में 122 वोट पड़े थे, वहीं विरोध में 11 मत पड़े। तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके और इसके गठबंधन से जुड़े दूसरे दलों के विधायक सदन से वॉकआउट कर लिया था। विश्वास मत के दौरान तमिलनाडु विधानसभा में काफी हंगामा देखने को मिला था। डीएमके और कांग्रेस के नेता गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे। डीएमके नेता स्टालिन ने विश्वास मत को आगे बढ़ाने की भी अपील विधानसभा अध्यक्ष से की थी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। बता दें कि 234 सदस्यों वाली तमिलनाडु विधानसभा में 98 विधायक विश्वास मत के दौरान सदन से वॉकआउट कर गए थे।

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 15 फरवरी को शशिकला के साथ-साथ सहआरोपी एलावारासी और वीएन सुधाकरन को जेल भेज दिया गया। सभी को चार साल जेल की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद ट्रायल कोर्ट में सरेंडर के लिए जाने से पहले शशिकला ने दिनाकरन को एआईएडीएमके का डिप्टी जनरल सेकेट्री बनाया था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मखमली गद्दे से जेल की जमीन तक शशिकला नटराजन: करवटें बदलते रहें....सारी रात हम...</strong>इसे भी पढ़ें:- मखमली गद्दे से जेल की जमीन तक शशिकला नटराजन: करवटें बदलते रहें....सारी रात हम...

Comments
English summary
Dinakaran met VK Sasikala at Bengaluru jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X