क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड की सीएम बनाने की राह पर यूपी की डिम्पल भाभी

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। अगर समाजवादी पार्टी अपने मनसूबों में कामयाब हो गई, तो उत्तराखंड की अगली मुख्यमंत्री डिम्पल यादव, यानि की उत्तर प्रदेश की राजभाभी। जी हां राजनीतिक समीकरण और सूत्र दोनों कह रहे हैं कि 2017 में समाजवादी पार्टी डिम्पल यादव को उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में उतार सकती है।

डिम्पल यादव उत्तराखण्ड मूल की है और शादी से पहले वह डिम्पल रावत के नाम से जानी जाती रहीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी के बढ़ते राजनैतिक कद से आशंकित समाजवादी पार्टी के कुछ भयभीत मठाधीश उनकी राजनीति पर ग्रहण लगाने का षडयंत्र रच रहे हैं।

उत्तराखंड में सपा की तस्वीर

उत्तराखंड की सियासत को जानने वाले कहते हैं कि इन षडयंत्रकारियों को भी बखूबी मालूम है कि उत्तराखण्ड में राज्य गठन जनांदोलन के दौरान खटीमा, मसूरी व मुजफरनगर काण्ड-94 में तत्कालीन उप्र के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव सरकार द्वारा किये गये अमानीय दमन के बाद पूरे उत्तराखण्ड से समाजवादी पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया है। जनता में मुलायम सिंह यादव को सबसे बडे खलनायक के रूप में प्रदेश का हर स्वाभिमानी उत्तराखण्डी मानता है।

तस्वीरें- डिम्पल भाभी बनीं उत्तर प्रदेश की टॉप सेलेब्रिटी

डिम्पल को उत्तराखण्ड से आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से सीएम प्रत्याशी के रूप में उतारने का ताना बाना बुना जा रहा है। सपा के राजनीतिक पंडित डिम्पल यादव को उत्तराखण्ड की बेटी बता कर 2017 के विधानसभा चुनाव फतह करके मुख्यमंत्री बनाने का दिवास्वप्न दिखा रहे हैं। सपा डिम्पल यादव को यहां डिम्पल रावत के नाम से चुनावी समर में उतारना चाहती है।

रिएलिटी चेक

समाजवादी पार्टी का भविष्य राज्य में कहीं दूर दूर तक देखने में नहीं आ रहा है। परन्तु यह बात भले डिम्पल यादव को मालूम हो या न हो परन्तु हर स्वाभिमानी उत्तराखण्डी किसी भी कीमत पर मुलायम यादव की समाजवादी पार्टी को स्वीकार नहीं करेगा।

जानकार कहते हैं कि उत्तराखण्ड का आम जनमानस मुलायम व उसके दल के साथ किसी भी कीमत पर जुडना नहीं चाहता। भले ही सपा के उत्तराखण्ड के कुछ नेता ऐसा दावा करे पर उत्तराखण्ड की यही सनातन परंपरा रही है कि बेटी शादी के बाद ससुराल में ही बसे। मायके में विवाहित बेटी को यहां का समाज स्वीकार नहीं करता। वेसे डिम्पल यादव जागरूक राजनेत्री हैं। इस षडयंत्र को भांप कर डिम्पल उत्तराखण्ड से नहीं अपितु उप्र में ही राजनीति करेंगी।

Comments
English summary
Dimple Yadav may become Chief Minister of Uttrakhand? She originally hails from the hill state. However, people of Uttrakhand does not like Samajwadi Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X