क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों के मामले में कंगना रनौत से भिड़कर Diljit Dosanjh को हो गया ये बड़ा फायदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में कई राज्यों के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं विरोध प्रदर्शनों पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था, जिसके फेक होने का पता चलते ही उन्होंने डिलीट भी कर दिया। लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने एक बुजुर्ग महिला किसान को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसकी हर जगह आलोचना होने लगी। कंगना ने इस बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली बिलकिस बानो कहा था। साथ ही कहा कि 'ये तो 100 रुपये में उपलब्ध है'। हालांकि बाद में इस महिला की पहचान महिंदर कौर के तौर पर हुई। इसी मुद्दे पर कंगना की पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ से ट्विटर पर जमकर बहस हो गई।

Recommended Video

Farmers Protest: Singhu Border पर पहुंचे Diljit Dosanjh, किसानों से की बातचीत | वनइंडिया हिंदी
4 लाख बढ़ी फॉलोअर्स की संख्या

4 लाख बढ़ी फॉलोअर्स की संख्या

दिलजीत के समर्थन में पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार भी उतरे। इन सबने दिलजीत को सराहना देते हुए कंगना पर निशाना साधा। कंगना को दिए गए जवाबों के लिए सोशल मीडिया पर दिलजीत की खूब तारीफ की जा रही है। कंगना से भिड़ने पर दिलजीत को एक बड़ा फायदा भी हो गया है। उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख तक बढ़ गई है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना के साथ शब्दों की लड़ाई के बाद दिलजीत के फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। ये लड़ाई तब ज्यादा बढ़ गई थी, जब कंगना ने दिलजीत को 'करण जौहर का पालतू' कहा था।

4.3 मिलियन है दिलजीत के फॉलोअर्स की संख्या

4.3 मिलियन है दिलजीत के फॉलोअर्स की संख्या

फिलहाल ट्विटर पर दिलजीत दोसांझ के फॉलोअर्स की संख्या 4.3 मिलियन है। बाकी दिनों के मुकाबले बुधवार और गुरुवार को उनके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। कंगना ने एक ट्वीट करते हुए कहा था, 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी वो ही बिल्किस बानो दादी जी फार्मर्स के लिए एमएसपी के लिए भी प्रोटेस्ट करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे रोको।'

दिलजीत ने हर ट्वीट का जवाब दिया

दिलजीत ने हर ट्वीट का जवाब दिया

कंगना ने अपने और भी कई ट्वीट से दिलजीत पर जमकर निशाना साधा। लेकिन हर ट्वीट के बदले दिलजीत ने भी करारा जवाब दिया। कुछ समय बाद ही दिलजीत ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। उनके फैंस ने उनकी जमकर सराहना की। ये सराहना केवल इसलिए नहीं की गई क्योंकि वह किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि इसलिए भी की गई क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर 'धमकाए' जाने पर चुप रहने के बजाय जवाब दिए।

कंगना को कई कानूनी नोटिस मिले

कंगना को कई कानूनी नोटिस मिले

कंगना रनौत की बात करें तो विवादित ट्वीट के बाद से उन्हें कई लीगल नोटिस भेजे गए हैं। उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए हैं। जावेद अख्तर द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर किए जाने के अलावा, कंगना को किसान की मां पर किए गए 'अपमानजनक' ट्वीट के लिए अकाली दल से भी कानूनी नोटिस मिला है। लोग सोशल मीडिया पर दिलजीत के लिए कह रहे हैं कि उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।

DiljitVsKangana: बुजुर्ग महिला किसान के लिए कंगना ने कही थी ऐसी बात, अब पंजाबी इंडस्ट्री बोली- खुद पर शर्म करोDiljitVsKangana: बुजुर्ग महिला किसान के लिए कंगना ने कही थी ऐसी बात, अब पंजाबी इंडस्ट्री बोली- खुद पर शर्म करो

Comments
English summary
diljit dosanjh gains four lakh followers on twitter after words war with kangana ranaut on farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X