क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक में जिया उल हक ने कट्टरता बढ़ाई, यहां वही काम मोदी सरकार कर रही: दिग्विजय

पाक में जो जिया उल हक ने किया, वो यहां मोदी सरकार कर रही: दिग्विजय

By Rizwan
Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि देश में जिस तरह से सरकार धार्मिक कट्टरता को शह दे रही है, वो बेहद खतरनाक है। दिग्विजय ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में जिया उल हक ने धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दिया और वहां आतंकवाद ने जन्म लिया। उसी तरह भारत में भी सत्‍तारूढ़ दल कथित हिंदुत्‍व को बढ़ावा दे रहा है जो उसी तरह से खतरनाक ट्रेंड है।

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि देश में जिस तरह से सरार धार्मिक कट्टरता को शह दे रही है, वो बेहद खतरनाक है। दिग्विजय ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में जिया उल हक ने धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दिया और वहां आतंकवाद ने जन्म लिया। उसी तरह भारत में भी सत्‍तारूढ़ दल कथित हिंदुत्‍व को बढ़ावा दे रहा है जो उसी तरह से खतरनाक ट्रेंड है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अतिवाद से ही आतंकवाद का जन्म होता है। पाकिस्तान में जब जिया-उल-हक ने धार्मिक अतिवाद को बढ़ावा दिया तो वहां आतंकवाद बढा। ऐसा ही अब भारत में भी होता दिख रहा है। सरकार कथित हिंदुत्व के नाम पर धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दे रही है, जो खतरनाक है। दिग्विजय सिंह कई बार हिन्दुत्व को लेकर टिप्पणियां कर चुके हैं। गुरुवार को ही इंदौर में उन्होंने कहा था कि मैंने हिंदू आतंकवाद कभी नहीं कहा लेकिन संघी आतंकवाद कहा है। क्योंकि आतंकवादी जब पकड़े जाते हैं तो अक्सर संघ के ही निकलते हैं। सभी संघी आतंकवादी होते हैं, मैं ऐसा भी नहीं कह रहा हूं। बता दें कि इस तरह के शब्दों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को घेरती रही है। बुधवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि अगर 2019 के चुनाव में भाजपा फिर से जीतती है और उसकी सरकार आती है तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। इस बयान को लेकर भी भाजपा ने जमकर कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी है, इसीलिए इस तरह के बयान उसके नेता देते हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अतिवाद से ही आतंकवाद का जन्म होता है। पाकिस्तान में जब जिया-उल-हक ने धार्मिक अतिवाद को बढ़ावा दिया तो वहां आतंकवाद बढा। ऐसा ही अब भारत में भी होता दिख रहा है। सरकार कथित हिंदुत्व के नाम पर धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दे रही है, जो खतरनाक चलन है।

इससे पहले गुरुवार को ही इंदौर में दिग्विजय ने कहा था कि मैंने हिंदू आतंकवाद कभी नहीं कहा लेकिन 'संघी आतंकवाद' कहा है। क्योंकि आतंकवादी जब पकड़े जाते हैं तो अक्सर संघ के ही निकलते हैं। सभी संघी आतंकवादी होते हैं, मैं ऐसा भी नहीं कह रहा हूं। बता दें कि इस तरह के शब्दों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को घेरती रही है।

बुधवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि अगर 2019 के चुनाव में भाजपा फिर से जीतती है और उसकी सरकार आती है तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। इस बयान को लेकर भी भाजपा ने जमकर कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी है, इसीलिए इस तरह के बयान उसके नेता देते हैं।

<strong>भाजपा की बैठक में अशोक स्तंभ छपे मोमेंटों दिए जाने पर वीरेंद्र रावत ने कही जांच की बात</strong>भाजपा की बैठक में अशोक स्तंभ छपे मोमेंटों दिए जाने पर वीरेंद्र रावत ने कही जांच की बात

Comments
English summary
Digvijaya Singh says Zia ul Haq promoted Religious extremism pakistan modi gov Hindutva in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X