क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिग्विजय ने जेपी नड्डा को कहा थैंक्यू, बोले अमित मालवीय और नकवी को भी समझाइए

Digvijay told JP Nadda thank you, asked him to explain it to Amit Malviya and Naqvi as wellदिग्विजय ने जेपी नड्डा को कहा थैंक्यू, बोले अमित मालवीय और नकवी को भी समझाइए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर अनुरोध किया है कि वो लोग कोई ऐसा बयान न दें जिससे कोरोना वायरस से उपजे हालात को साम्प्रदायिक रंग दिया जा सके या फिर समाज में विभाजन या मत विभिन्‍नता का कारण बन सके। वहीं भाजपा नेताओं और कार्यकताओं को नड्डा द्वारा दी गई इस सलाह पर मध्‍य प्रदेश के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए जे पी नड्डा को धन्‍यवाद दिया और कहा कि कि नड्डा जी आप अपने आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय को व अपने मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी जी को भी समझाएँ। आइए जानते हैं कि दिग्विजय ने नड्डा से ऐसा अनुरोध क्यों किया?

तब्लीगी जमात पर आए बयानों के बाद नड्डा ने दिया ये बयान

तब्लीगी जमात पर आए बयानों के बाद नड्डा ने दिया ये बयान

बता दें नड्डा ने पार्टी की गुरुवार को बैठक कर ये बयान तब दिया था जब देश भर में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं और इनमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इन सभी लोगों का निजामुद्दीन के मरकज से कनेक्शन था जो मार्च के मध्‍य में दिल्ली के में आयोजित हुआ था। निजामुद्दीन मरकज का कोरोना का मामला सामने आने के बाद पार्टी के कई समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना जिहाद और मरकज साजिश जैसे भड़काऊ पोस्‍ट किए गए थे। इस पार्टी बैठक में इस पर भी चर्चा की गई।

नड्डा ने कहा कोई भडकाऊ टिप्‍पणी नहीं करें जिस पर दिग्विजय ने दी ये सलाह

बता दें गुरुवार को शाम राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक में नड्डा ने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता को कोई भडकाऊ या विभाजनकारी टिप्‍पणी नहीं करनी चाहिए। नड्डा ने पार्टी नेताओं से कहा कि देश में कोरोना के कारण उपजे मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए, इस समय हमें एकजुट होना चाहिए ये सोचे और परवाह किए बिना कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार ? जिसके बाद दिग्विजय ने ये ट्वीट किया।वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए जे पी नड्डा को धन्‍यवाद दिया और कहा कि कि नड्डा जी आप अपने आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय को व अपने मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी जी को भी समझाएँ

भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीन ने दिया था ये बयान

भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीन ने दिया था ये बयान

जहां भाजपा की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीन ने 1 अप्रैल को ट्वीट किया था कि दिल्ली का अंधेरा नाजुक मोड़ पर हैं! पिछले तीन महीनों में एक इस्‍लामिक विद्रोह देखने को मिला है, जिसमें सबसे पहले शाहीन बाग से लेकर जामिया, जाफराबाद से सीलमपुर तक का विरोध-सीएए का विरोध है और अब मरकज में कट्टरपंथी तब्लीगी जमात का अवैध जमावाड़ा। इसे ठीक करने की जरुरत हैं!

मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कही थी ये बात

मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कही थी ये बात

वहीं केन्‍द्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने भी ट्वीट किया था कि तबलीगी जमात द्वारा तालिबानी अपराध। यह कोई लापरवाी नहीं है। यह एक गंभीर आप‍राधिक कृत्य है। जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है, तो ऐसा पापा अनुचित है।

गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने कही थी ये बात

गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने कही थी ये बात

इसके अलावा गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने भी ट्वीट किया था कि तब्लीगी जमात ने भारत को बड़ा नुकसान पहुंचाया हैं। इसी के बाद भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नड्डा ने बैठक करके कहा कि सभी लोगों को इस समय एकजुट होकर संकट का मुकाबला करना चाहिए और पार्टी को कोई भी नेता कोरोना महामारी को साम्प्रदायिक रंग न दें।

 पार्टी ने नेताओं को दिए हैं ये सख्‍त निर्देश

पार्टी ने नेताओं को दिए हैं ये सख्‍त निर्देश

भाजपा के इस बैठक में शामिल नेता ने बताया कि हमें अलाकमान से पहले ही निर्देशित किया गया कि हमारे पास राष्‍ट्र का नेतृत्व करने की एक बड़ी जिम्मदारी है। इस कोरेाना वायरस और बीमारी ने दुनिया भर के सभी धर्मों के प्रति संवेदनशील बना दिया है, ऐसे में किसी को भी ऐसा कोई बयान या टिप्‍पणी जारी नहीं करना चाहिए जो उत्तेजक हो। तब्लीगी मुद्दा सामने आने पर इसे फिर दोहराया गया। पार्टी ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सख्‍त निर्देश दिए कि कि किसी को भी इसे सांप्रदायिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के नेता अगर चाहें तो ही उस पर टिप्‍पणी कर सकते है। भाजपा ने कहा कि हमें इस वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट होना होगा।

जानिए क्या होगा जब 130 करोड़ भारतीय एक साथ अपने घरों में बिजली बंद कर देंगेजानिए क्या होगा जब 130 करोड़ भारतीय एक साथ अपने घरों में बिजली बंद कर देंगे

Comments
English summary
Digvijay told JP Nadda thank you, asked him to explain it to Amit Malviya and Naqvi as well
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X