क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिग्विजय सिंह बोले- मोदी सरकार से वही लड़ सकता है, जिसके ऊपर CBI और ED...

Google Oneindia News

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कानपुर में मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होने कहा कि जिसके ऊपर ईडी और सीबीआई के मामले न चल रहे हों, वो ही मोदी सरकार से लड़ सकता है। उन्होंने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार इन जांच एजेंसियों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है। दिग्विजय सिंह कानपुर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक) के तीन दिवसीय सम्मेलन में बोल रहे थे।

दिग्विजय ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

दिग्विजय ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम से बनी इस मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से वही लड़ सकता है, जिसके खिलाफ सीबीआई, ईडी आदि की जांच न चल रही हो, क्योंकि सरकार आयकर से लेकर इन विभागों को हथियार बनाकर काम कर रही है।

मोदी-शाह का आजादी में योगदान नहीं

मोदी-शाह का आजादी में योगदान नहीं

उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह और मोदी का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, इसलिए वे सरदार पटेल की मूर्ति बनाकर फायदा लेना चाहते हैं। केंद्र में मजदूर विरोधी सरकार बैठी है और लाभ के सार्वजिनक उपकरण बेचने की सरकार साजिश कर रही है। सार्वजनिक क्षेत्र बर्बाद हो गया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटेल दुग्ध उत्पादों पर टैक्स लगाने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर भी टैक्स लगा दिया।

'कपड़ा उद्योग खत्म कर दिया'

'कपड़ा उद्योग खत्म कर दिया'

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीएसएनएल के 70 हजार कर्मी वीआरएस लेने की लाइन में खड़े हैं, कैसी स्थिती है यह? कानपुर कभी मैन्चेस्टर रहा है, लेकिन यहां का कपड़ा उद्योग खत्म कर दिया गया। मोदी सरकार उद्योगों को खड़ा करने के नाम पर श्रमिकों के काम के घंटे आठ से नौ करने का बिल ला रही है, जबकि जापान जैसा देश फाइव डे के बजाय फोर डे वीक कर रहा है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: दिग्विजय सिंह बोले- राज्यपाल पर पीएम मोदी और गृह मंत्री ने बनाया दबाव

Comments
English summary
digvijay singh attacks on modi goverment over misuse of cbi and ed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X