क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डिजिटल हुई शादियां, कपल्स ने Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रचाई भव्य शादी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई के 26 वर्षीय सुसेन डांग और उनकी मंगेतर कीर्ति नारंग ने शायद ही शादी को यादगार बनाने के लिए एक भव्य शादी का सपना देखा था, लेकिन कोरोना वायरस प्रेरित लॉकडाउन में ऐसा संभव नहीं हो सका और उन्होंने अपनी शादी को निर्धारित तिथि में निपटाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग का सहारा लेना पड़ गया।

zoom

निः संदेह भारत में पारंपरिक और भव्य शादियों का मतलब है एक रिसॉर्ट में बड़ी-बड़ी दावतों और कॉकटेल पार्टी के साथ शादी, लेकिन इस युगल को मजबूरन ज़ूम एप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर शादी करनी पड़ी, क्योंकि शादी के जोड़ों के लिए ज्योतिषी द्वारा निर्धारित उनकी शादी की शुभ घड़ी व तारीख लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की भेंट चढ़ गई थी।

हीरोज: हैदराबाद पुलिसकर्मी ने हिमाचल के एपेंडिस पीड़ित की सर्जरी का खर्च उठाया, खूब हो रही प्रशंसाहीरोज: हैदराबाद पुलिसकर्मी ने हिमाचल के एपेंडिस पीड़ित की सर्जरी का खर्च उठाया, खूब हो रही प्रशंसा

digital marriage

Zoom पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई यह अनोखी शादी के दिन दुल्हा बने सुसेन डैंग अपनी मां के लाल दुपट्टे से निर्मित एक पारंपरिक पगड़ी में मुंबई स्थित अपने अपने माता-पिता के घर से स्क्रीन पर नज़र दिए, तो उधर सैकड़ों मील दूर मध्य भारत के बरेली में पेशेवर से सजी-धजी दुल्हन कीर्ति नारंग अपनी माँ की शादी का लहंगा पहने हुए अवतरित हुईं।

zoom

वहीं, शादी करवाने वाला पुजारी एक अन्य शहर रायपुर में अग्निकुंड के सामने बैठकर मंत्रों उच्चारण करके शादी के अनुष्ठान करते हुए दुल्हन के पिता को "डिजिटल कन्यादान" या कन्यादान करने के लिए कहते हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए इस अनोखी शादी में करीब 100 मेहमानों ने शादी में शामिल होने के लिए अपने घरों से लॉग ऑन किया और जोड़े को आशीर्वाद देने के साथ उन्होंने नवीनतम बॉलीवुड हिट्स में डांस भी किया था।

क्या आपके Gmail एकाउंट में भी आए हैं ऐसे दावों वाले मेल? गूगल ने 18 मिलियन मैलवेयर का पता लगायाक्या आपके Gmail एकाउंट में भी आए हैं ऐसे दावों वाले मेल? गूगल ने 18 मिलियन मैलवेयर का पता लगाया

zoom

गौरतलब है दुनिया भर में Covid19 महामारी की आहट ने पूरी दुनिया का व्यापार चौपट हो गया। महामारी ने 7000 करोड़ वेडिंग उद्योग को भी ले डूबा। ज्योतिषीय चार्ट द्वारा निर्धारित तारीखों पर महीनों पहले तय की गई शादियों को डिजिटल माध्यम यानी ज़ूम, यूट्यूब और Google हैंगआउट पर डिजिटल समारोहों में बदल दिया गया है।

zoom

हालांकि लॉकडाउन का असर संबंधित उद्योग मसलन घर खरीदने, महंगे होटल बुकिंग और कैटरर्स पर भी पड़ा है।यानी एक वायरस ने वह कर दिखाया, जिसके लिए सरकार वर्षों से कोशिश कर रही थी। क्योंकि ऐसी तड़क-भड़क शादी-विवाहों में न केवल धन का अपव्यय होता था बल्कि शादी की समय सीमा में भी कमी आई।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा, Covid19 महामारी से ज्यादा घातक हो सकता है जलवायु परिवर्तन संकट!संयुक्त राष्ट्र ने कहा, Covid19 महामारी से ज्यादा घातक हो सकता है जलवायु परिवर्तन संकट!

zoom

उल्लेखनीय है भारत में परिवार गरीब हो या अमीर सभी अपने बेटों और बेटियों की शादी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जमा पूंजी क्या न खर्च करनी पड़ी। यहां तक कि इसके लिए परिवार भारी कर्ज लने से भी नहीं चूकते हैं। हालांकि वैश्विक मानकों में खरा न सही, लेकिन भारत में होने वाली कुछ महंगी शादियों का कोई सानी नहीं है।

लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाएं लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं , जानिए क्या है पूरा मामला?लॉकडाउन के कारण यहां की महिलाएं लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं , जानिए क्या है पूरा मामला?

अरबपति मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की शादी में खर्च किए 10 करोड़

अरबपति मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की शादी में खर्च किए 10 करोड़

एक साल पहले भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में 10 करोड़ रुपए खर्च हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन जैसे मेहमानों के लिए निजी जेट विमान भेजा गया था। शादी के पूर्व पहले होने वाले संगीत कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बेयॉन्से ने डांस आयोजित किया गया था। यही नहीं, ईशा अंबानी की शादी में हुए पारंपरिक संगीत समारोह के लिए बॉलीवुड हस्तियों द्वारा नृत्य कोरियोग्राफ किया गया था।

सपनों में भी नहीं सोचा था कि उनकी शादी ऐसे अनोखे ढंग से होगीः दुल्हा

सपनों में भी नहीं सोचा था कि उनकी शादी ऐसे अनोखे ढंग से होगीः दुल्हा

डैंग और नारंग परिवारों ने भी एक भव्य शादी के आयोजन के लिए महीनों से एक विस्तृत समारोहों की योजना बनाई थी, जिसमें मेहमानों के लिए डिनर के साथ भव्य मिठाई मेनू और आलीशान उपहार शामिल था। टोरंटो में स्थित एक प्रतियोगी खुफिया विश्लेषक डांग ने कहा कि उन्होंने सपनों में भी कभी ऐसा नहीं सोचा था कि उनकी शादी ऐसे अनोखे ढंग से होगी।

दूल्हे को घोड़े के बजाय एक क्वाड बाइक से प्रवेश की योजना बनाई गई थी

दूल्हे को घोड़े के बजाय एक क्वाड बाइक से प्रवेश की योजना बनाई गई थी

बताया जाता है डैंग और नारंग की शादी भी भव्य होनी थी और शादी के मुख्य रस्म के लिए दूल्हे को घोड़े के बजाय एक क्वाड बाइक से प्रवेश की योजना बनाई गई थी, लेकिन लॉकडाउन में सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं और डिजिटल शादी में माइक्रो फोनों के माध्यम से नृत्य और शादी दोनों को संपन्न करना पड़ा।

भारत में विवाह दंपति के बीच ही नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच होती है

भारत में विवाह दंपति के बीच ही नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच होती है

ऑनलाइन मैचमेकर Shaadi.com के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम मित्तल ने कहा, "यह एक बेहतरीन भारतीय लॉकडाउन शादी है। डांग-नारंग इवेंट के आयोजक ने कहा, "हम विपरीत समय से बाहर निकलने में उनकी मदद कर रहे हैं। हालांकि मित्तल नहीं मानते हैं कि भव्य शादी समारोह गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "भारत में शादियां सामाजिक रूतबे से जुड़ी हुईं हैं, क्योंकि भारत में विवाह दंपति के बीच ही नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच होता है।

कंपनी ने ऑनलाइन मेकअप, मेहंदी, शादी निमंत्रण और भोज में मदद की

कंपनी ने ऑनलाइन मेकअप, मेहंदी, शादी निमंत्रण और भोज में मदद की

स्टार्टअप के लिए महामारी को नवाचार की आवश्यकता होती है। Shaadi.com ने कई डिजिटल शादियों को ऑनलाइन मेकअप और मेहंदी पेशेवरों, डिजिटल शादी के निमंत्रण और मेहमानों के घरों तक भोजन पहुंचाने में मदद की है। लगभग 25 लाख लाइव प्रोफाइल के साथ ऑनलाइन मैट्रिमोनियल सर्विस डिजिटल शादी-विवाह के लिए एक अलग संसाधन विकसित करने की योजना बनायी है।

Comments
English summary
This unique wedding day was done via video conferencing on Zoom. Dusseh Dang, the bridegroom, looked at the screen from her parents' home in Mumbai in a traditional turban made from her mother's red scarf, hundreds of miles away from central India. In Bareilly, professionally-groomed bride Kirti Narang arrived wearing her mother's wedding lehenga.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X