क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'#MeToo की स्टोरी शेयर करते हुए नहीं सोचा था यह मेरे करियर को प्रभावित करेगा'

Google Oneindia News

मुंबई। गायक कैलाश खेर और अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली गायिका सोना महापात्रा ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा था कि #MeToo स्टोरी शेयर करने से उनके संगीत करियर पर असर पड़ेगा क्योंकि देश का भविष्य मेरे भविष्य से कही बड़ा है। सोना महापात्रा ने जी टीवी के शो के संबंध में मीडिया से बात कर रही थी। सोना महापात्रा ने कहा कि मीटू स्टोरी शेयर करते समय मैंने ये नहीं सोचा था कि यह मेरे करियर को प्रभावित करेगा।

केस दर्ज कराने पर क्या बोली सोना महापात्रा

केस दर्ज कराने पर क्या बोली सोना महापात्रा

'पिया से नैना' जैसे सुपरहिट गाना गाने वाली सोना माहापत्रा संगीत की दुनिया की उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने कैलाश खेर और अनु मलिक जैसे बड़े गायक पर मीटू कैंपेन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मामले के लिए कानूनी सहारा लेगी, जैसे कि कुछ अन्य महिलाओं ने अपने संबंधित मामलों में लिया है, उन्होंने कहा यह सच है कि इस अभियान को लोगों की सामूहिक आवाज मिली है।

कोई भी दर्ज करा सकता है मामला

कोई भी दर्ज करा सकता है मामला

यह आंदोलन पूरे देश में चल रहा है। सोना महापात्रा ने कहा कि इस समाज में कुछ अच्छे पुरूष भी है जो बदलाव देखना चाहते हैं। तो मैं अकेली नहीं हूं जो इस बारे में बात कर रही हूं। उन्होंने मीडिया समेत कोई भी इस तरह के मामलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है क्योंकि इस मुद्दे में किसी को भी बाधा नहीं बननी चाहिए। सोशल मीडिया पर मेरी कहानी साझा करने के बाद बहुत से लोगों को अपने अनुभव के बारे में बात करने का साहस मिला है। सोना ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारा देश सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ें समाज के व्याप्त गंदगी को बाहर फेंक दिया जाए।

मीटू कैंपेन के दौरान सोना महापात्रा ने ट्वीट कर कहा कि मैं कॉन्सर्ट पर चर्चा के लिए कैलाश से पृथ्वी कैफे में मिली थी। क्योंकि हम दोनों के बैंड प्रस्तुति देने वाले थे। सामान्य बातचीत के बाद उन्होंन मेरी जांघ पर हाथ रख दिया और कहा तुम बहुत सुंदर हो, खुश हूं कि संगीतकार ने तम्हे चुना। अभिनेता को नहीं। सोना ने अपने ट्वीट में कहा कि इसके बाद वो तुरंत कैफे से निकल गईं। सोना ने आरोप लगाया कि उनके मान करने के बावजूद कैलाश ने उत्पीड़न जारी रखा। ढाका में कॉन्सर्ट के दौरान भी अभद्रता की।

Comments
English summary
didn't think about how it will impact my singing career before sharing MeToo story, says Sona Mohapatra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X