क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्या बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी हुए थे इस गंभीर बीमारी के शिकार?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों फिल्मी दुनिया के कई छोटे-बड़े सितारे डिप्रेशन की चपेट में हैं, कोई इस पर खुलकर बातें करता है तो कोई अपनी बात छुपा देता है, सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण भी पहले डिप्रेशन ही बताया गया था,केवल सुशांत ही नहीं कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण कई कलाकारों को काम नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से वो भी डिप्रेशन का शिकार हुए और कुछ ने अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली।

अवसाद ग्रस्त हुई कई फिल्मी हस्तियां

अवसाद ग्रस्त हुई कई फिल्मी हस्तियां

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने खुलकर अपने अवसाद ग्रस्त होने की बात लोगों के सामने रखी थी, डिप्रेशन से बाहर आने के बाद दीपिका अब ऐसे लोगों की मदद करने के लिए एक संस्था से जुड़ी हुई हैं तो वहीं बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत ने भी डिप्रेशन जैसे गंभीर मसले पर खुलकर बोला है, हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा ने भी लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताया था कि वो भी चार साल तक अवसाद ग्रसित रही हैं।

यह पढ़ें: Baahubali के भल्लाल देव ने कहा-'दोनों किडनी हो गई थी फेल, उम्मीद नहीं थी कि बचूंगा'यह पढ़ें: Baahubali के भल्लाल देव ने कहा-'दोनों किडनी हो गई थी फेल, उम्मीद नहीं थी कि बचूंगा'

...उस वक्त काफी 'लो फील' करता था

...उस वक्त काफी 'लो फील' करता था

इस गंभीर मसले पर अब बात की है फिल्मी दुनिया के बादशाह शाहरुख खान ने, जिन्होंने 'फिल्मीबीट' से बात करते हुए ये तो नहीं कहा कि वो भी कभी अवसाद ग्रसित थे लेकिन उन्होंने जरूर ये बताया कि एक वक्त ऐसा आया था, जब उन्हें भी काफी 'लो फील' होता था और वो अकेलापन महसूस करते थे।

शाहरुख की हुई थी लिंगामेंट सर्जरी

शाहरुख ने बताया कि साल 2008 में एक शूटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी लिंगामेंट सर्जरी हुई थी, वो टाइम उनके लिए काफी कष्टदायक था और वो उस वक्त थोड़ा परेशान रहा करते थे।

'Reel और Real लाइफ में काफी अंतर है'

'Reel और Real लाइफ में काफी अंतर है'

शाहरुख ने हालांकि इसके बाद हेल्थ को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन यह जरूर बताया कि वो पर्दे पर जो नजर आते हैं, निजी जिंदगी में उससे बिल्कुल अलग हैं, उन्हें अपनी भावनाएं लोगों से व्यक्त करने में थोड़ी परेशानी होती हैं, वो पर्दे पर भले ही काफी खुले हुए और बिंदास नजर आए लेकिन पर्सनल लाइफ में वो काफी शांत, शर्मिले और एकांत प्रिय इंसान हैं, उन्हें गुस्सा, प्रेम, प्यार, जताने में आज भी दिक्कत महसूस होती है, इस वजह से अक्सर लोग उनकी बातों का मतलब भी गलत निकाल लेते हैं।

दो साल से फैंस कर रहे हैं शाहरुख की फिल्म का इंतजार

दो साल से फैंस कर रहे हैं शाहरुख की फिल्म का इंतजार

गौरतलब है कि साल 2018 में 'जीरो' फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, उनके फैंस लंबे वक्त से उनकी पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं, हाल ही में खबर आई है कि वो फिल्म 'पठान' से सिल्पर स्क्रीन पर लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं। खैर शाहरुख भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं, हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में वो पूरे टाइम सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़े हुए रहे थे, उनके बर्थ डे पर बुर्ज खलीफा ने उन्हें खास तरह से जन्मदिन विश किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी थीं।

यह पढ़ें: TV अभिनेता आशीष रॉय का लंबी बीमारी के बाद निधन, सोशल मीडिया पर मांगी थी आर्थिक मददयह पढ़ें: TV अभिनेता आशीष रॉय का लंबी बीमारी के बाद निधन, सोशल मीडिया पर मांगी थी आर्थिक मदद

English summary
In one of the interviews with Filmibeat, Shah Rukh Khan revealed that during a shooting in 2008, he tore a ligament in his shoulder, and underwent surgery. It was at that time when he felt lonely.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X