क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के दो नए लक्षण आए सामने, फेफड़ों के अलावा पेट को भी नुकसान पहुंचा रहा वायरस

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का पता चले अभी छह महीने ही हुए हैं। जिस वजह से इस पर डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं। इस दौरान जो जानकारियां मिल रही हैं, उसे पूरी दुनिया से साझा किया जा रहा है। अब डॉक्टरों को कोरोना वायरस के दो नए लक्षणों का पता चला है। जिसमें मरीज को उल्टी और दस्त की समस्या हो रही है। ऐसे में साफ है कि कोरोना इंसान के फेफड़ों के अलावा पेट को भी अपना निशाना बना रहा है।

नए लक्षणों ने बढ़ाई चिंता

नए लक्षणों ने बढ़ाई चिंता

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर नए लक्षणों से परेशान हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा दस्त होना, उल्टी और सिर दर्द कोरोना के नए लक्षण हैं। इससे मरीजों को ठीक होने में ज्यादा वक्त लग रहा है। उनके मुताबिक अब नए लक्षणों वाले मरीजों के उपचार को चरणबद्ध करने की जरूरत है। साथ ही ऐसे लक्षण वाले मरीजों की भी जांच करने की जरूरत है, ताकी कोरोना मरीजों को समय से इलाज मिल सके।

10 दिन में 67 मामले

10 दिन में 67 मामले

वहीं कुछ डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस अपने अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए मौसम के हिसाब से अपनी जीनोमिक संरचना को बदल रहा है। उनके मुताबिक ऐसे मामले फूड प्वाइजनिंग और पेट खराब से जोड़कर देखे जाते हैं, लेकिन वास्तव में ये वायरस का असर होता है, जो इंसान के फेफड़े की जगह उसके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। बाद में ये कमजोरी, ऑक्सीजन लेवल कम होना, लो बीपी, लो सुगर और अचानक बेहोशी के रूप में सामने आता है। डॉक्टरों के मुताबिक जब किसी कोरोना मरीज को उल्टी-दस्त होगी, तो लोगों को लगेगा कि उसका पेट खराब है, ऐसे में वो उस पर शक नहीं करेंगे और न ही उसकी जांच होगी। रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से 30 जून तक 67 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 30 की मौत अस्पताल आने के कुछ देर बाद ही हो गई।

सीडीसी के मुताबिक कोरोना के लक्षण

सीडीसी के मुताबिक कोरोना के लक्षण

1. बुखार या ठंड लगना
2. खांसी
3. सांस लेने में दिक्कत
4. थकान
5. मांसपेशियों या शरीर में दर्द
6. सिरदर्द
7. स्वाद या गंध का पता न चलना
8. गले में खराश
9. बहती नाक
10. उल्टी
11. दस्त

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 6.73 लाख के पार, करीब 25000 नए केस | वनइंडिया हिंदी

24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 केस, 613 मरीजों की गई जान24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 केस, 613 मरीजों की गई जान

Comments
English summary
Diarrhea and vomiting is new symptoms of coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X