क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ससुर धीरूभाई अंबानी के जन्‍मदिन पर छोटी बहू टीना ने कही दिल छू लेने वाली बात, लिखा- 'कोई आपसा नहीं...'

Google Oneindia News

मुंबई। रिलायंस इंडस्‍ट्री के संस्‍थापक और देश के सबसे धनी परिवार के सबसे बड़े सदस्‍य धीरूभाई अंबानी आज भले इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके द्वारा किए गए कामों को पूरा देश और उनकी फैमिली हमेशा याद करती है। आज (28 दिसंबर 2020) धीरूभाई अंबानी का 98वां जन्‍मदिन है। इस मौके पर उनकी छोटी बहू टीना अंबानी (अनिल अंबानी की पत्‍नी) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्‍ट लिखकर उन्‍हें याद किया है। उन्होंने लिखा है, 'आप थे और हैं, और आपके जैसा पप्पा कोई नहीं होगा। आईए जानते हैं और क्‍या कहा है टीना अंबानी ने

आप हमारे अस्तित्व का हिस्सा बने रहते हैं

आप हमारे अस्तित्व का हिस्सा बने रहते हैं

ससुर धीरूभाई अंबानी के साथ अपनी तस्‍वीर शेयर कर टीना अंबानी ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- 'आप थे और हैं, और आपके जैसा पप्पा कोई नहीं होगा। आप हम में से हर एक में सर्वश्रेष्ठ लाए और हमें सिखाया कि हमारी ज्ञान की सीमा को कैसे विस्तृत किया जाए। जब हम आपको बहुत याद करते हैं, तो आप हमारे अस्तित्व का हिस्सा बने रहते हैं, मार्गदर्शन करते हैं और हमें ऊपर से देखते रहते हैं, हमारे रास्ते को रोशन करते हैं और हमें जीवन के प्रत्येक दिन की संभावनाओं की याद दिलाते हैं। जन्मदिन मुबारक!' टीना अंबानी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, और कमेंट करके धीरूभाई अंबानी को याद कर रहे हैं।

टीना ने पोस्‍ट की दो तस्‍वीरें

टीना अंबानी ने धीरूभाई अंबानी के 98वें जन्‍मदिन के मौके पर इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। एक तस्‍वीर में टीना अंबानी अपने ससुर के साथ उनके पैर के पास बैठी हैं तो वहीं दूसरी तस्‍वीर में अनिल अंबानी अपने पिता के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं। दोनों ही तस्वीरों में धीरूभाई अंबानी का मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो अभी भी वो इस जहां में अपनी फैमिली के साथ हैं।

जानिए धीरूभाई अंबानी के बारे में

जानिए धीरूभाई अंबानी के बारे में

धीरूभाई अंबानी का जन्म सौराष्ट्र के चोरवाड़ गांव में हुआ था। वह एक स्कूल टीचर के बेटे थे। उन्होंने रिलायंस की स्थापना की और 1977 में इसे सार्वजनिक कर दिया। उनकी मृत्यु पर कंपनी की कीमत 25.6 बिलियन डॉलर थी। आपको बता दें कि धीरुभाई अंबानी की 6 जुलाई, 2002 को स्ट्रोक के बाद मौत हो गई थी। उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। धीरूभाई कहते थे, '' जो भी यह कहता है कि वह 12 से 16 घंटे काम करता है। वह या तो झूठा है या फिर काम करने में काफी धीमा।'' धीरूभाई अंबानी को पार्टी करना बिल्कुल पसंद नहीं था। हर शाम वह अपने परिवार के साथ बिताते थे। ज्यादा ट्रैवल करना भी पसंद नहीं था। विदेश यात्राओं का काम ज्यादातर वह अपनी कंपनी के अधिकारियों को देते थे।

थाईलैंड के राजा ने अर्द्धनग्‍न कर पत्‍नी को कुत्ते के कटोरे में खिलाया था खाना, औरतें हैं उसकी कमजोरीथाईलैंड के राजा ने अर्द्धनग्‍न कर पत्‍नी को कुत्ते के कटोरे में खिलाया था खाना, औरतें हैं उसकी कमजोरी

Comments
English summary
Dhirubhai Ambani’s 98th birth anniversary: Tina Ambani In Post Remembering her father in law says- "No One Like You Pappa".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X