क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को फिर धूल चटाने के लिए तैयारी थी भारतीय सेना: हुड्डा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा सितंबर 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारत पाकिस्तान की मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। एलओसी पार कर भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए इस ऑपरेशन के इंचार्ज रहे पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा के मुताबिक अगर पाकिस्तान कोई भी कार्रवाई करता तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत पहले से तैयार था।

 भारत इसके लिए पहले से तैयार था

भारत इसके लिए पहले से तैयार था

नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग रहे लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डी.एस. हुड्डा ने ही इस सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाई थी और उनकी देखरेख में इसे अंजाम दिया गया। हुड्डा ने बताया कि, वह इसके लिए पहले से ही तैयार थे कि सर्जिकल स्ट्राइक का असर क्या हो सकता है? पाकिस्तान बदले की कार्रवाई में कुछ भी कदम उठा सकता है। अगर पाकिस्तान आगे कुछ भी करता है तो भारत इसके लिए पहले से तैयार था।'

यह पहली बार नहीं था जब भारतीय सेना ने एलओसी पार गई

यह पहली बार नहीं था जब भारतीय सेना ने एलओसी पार गई

हुड्डा ने आगे कहा कि कई क्षेत्रों में हमें क्या-क्या करना है, इसको लेकर हमने पहले ही तैयारियां कर ली थी। हुड्डा ने कहा कि वह यह भी समझ रहे थे कि अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई कार्रवाई होती भी है तो वह काफी सीमित होगी। हुड्डा ने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब भारतीय सेना ने एलओसी पार कर कोई ऑपरेशन किया हो। वास्तव में यह सीमित दायरे में रहते हुए नियमित तौर पर किया जाता है।

2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पहले के ऑपरेशनों से कुछ मायनों में काफी अलग थी

2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पहले के ऑपरेशनों से कुछ मायनों में काफी अलग थी

हुड्डा ने इस बात को स्वीकारा कि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पहले के ऑपरेशनों से कुछ मायनों में काफी अलग थी। 'कई बार ऐसे ऑपरेशन किए गए थे। ऐसा वर्षों से किया जा रहा है। इस बार यह बड़े स्केल पर किया गया था और सबसे खास बात कि सरकार ने खुद यह स्वीकार करने का फैसला किया कि हां हमने किया

Comments
English summary
Dh Hooda says Indian side was prepared for escalation in case Pakistan chose to do so after surgical strike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X