क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी 100 की गाड़ियों में तैनात पुलिसकर्मी नहीं रख सकेंगे निजी मोबाइल

Google Oneindia News

लखनऊ। क्राइम कंट्रोल पर उठ रहे सवाल के बीच यूपी पुलिस के डीजीपी ने पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मियों के निजी मोबाइल इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। डीजीपी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने आदेश दिया है कि ड्यूटी के दौरान यूपी 100 पर तैनात पुलिसकर्मी खुद का मोबाइल इस्तेमाल न करें, उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पुलिस रिस्पांस व्हीकल पर मौजूद सरकारी मोबाइल का ही इस्तेमाल करें।

DGP order, UP 100 policemen will not be use their own mobile during duty

डीजीपी के इस आदेश की चर्चा पूरे विभाग में शुरू हो गई है। सवाल ये उठता है कि स्मार्टफोन के इस जमाने में डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी खुद को मोबाइल यूज करने से रोक सकते हैं या फिर नहीं। लेकिन आदेश में कहा गया है कि यूपी 100 में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त अपना निजी मोबाइल साथ नहीं रखें। बता दें कि यूपी पुलिस ने ऐसा कदम तब उठाया है जब शिकायतें मिली कि यूपी 100 के वाहनों पर जो पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं वो अधिकतर समय अपने मोबाइल पर ही बात करते रहते हैं। नाम छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीजीपी को शिकायत मिली थी कि यूपी 100 में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त अपने निजी मोबाइल पर यू ट्यूब, व्हाट्स एप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल अधिक करते हैं।

यह भी पढ़ें- स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाता था अधीक्षक, छात्रों ने कैमरे में कैद की करतूत तो मिली सजा

ऐसे में इसका असर उनकी ड्यूटी पर पड़ता है। लेकिन अब डीजीपी ने साफ कर दिया है कि यूपी 100 पर जो मोबाइल होंगे पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त उसी मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे। ड्यूटी पर जाने से पहले पुलिसकर्मी या तो अपना मोबाइल घर पर रख कर आए या फिर अपने थाने में जमा कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि जो डायल 100 पर एमडीटी सेट होता है जिसे सिर्फ काल करने व रिसीव करने और नेविगेशन के इस्तेमाल में लिया जाता है। इस मोबाइल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- दिग्‍विजय के बाद अब कमलनाथ ने एयर स्‍ट्राइक पर उठाया सवाल, कहा- फोटो सबके सामने आना चाहिए

Comments
English summary
DGP order, UP 100 policemen will not be use their own mobile during duty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X