क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीजीपी ने दिया अल्टीमेटम, शाम 5 बजे तक जानकारी नहीं दी तो दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तबलीगी जमात से जुड़े हुए कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही हैं। भारत में अब तक कोरोना के कुल 3374 केस पाए गए हैं जिनमें से 65 फीसदी मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हिस्सेदारी करने वाले लोग हैं। इतने मामले सामने के बावजूद तबलीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना जांच करवाने से बच रहे हैं।

डीसीपी जारी किया ये अल्‍टीमेटम

डीसीपी जारी किया ये अल्‍टीमेटम

ऐसे में हिमाचल प्रदेश डीजीपी तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग दुनिया भर में फैले हुए हैं और कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने अल्टीमेटम दिया हैं। डाजीपी ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े लोग शाम पांच बजे तक जानकारी नहीं दी तो उन पर दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस।

जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस

डीजीपी ने ऐसे सभी लोगों को चेताया है कि वह शाम पांच बजे तक हर हाल में अपनी जानकारी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। अगर समयावधि के अंदर तबलीगी जमात के लोगों के द्वारा जानकारी नहीं दी गई तो इसके बाद उनकी वजह से किसी भी अन्य के बीमार होने पर हत्या के प्रयास और मृत्यु होने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डीजीपी सीतारमण ने वीडियो जारी कर यह चेतावनी दी हैं।

 6 पॉजिटिव लोगों को पुलिस ने ही ढूंढ निकाला था

6 पॉजिटिव लोगों को पुलिस ने ही ढूंढ निकाला था

बता दें दिल्ली स्थित मरकज में शामिल हुए हिमाचल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। हिमाचल में ही अब तक इस जमात से जुड़े छह लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मालूम हो कि हिमाचल में पाए गए इन छह कोरोना पॉजिटिव कोई भी स्‍वेच्‍छा से पुलिस या प्रशासन से संपर्क नहीं किया। सभी को पुलिस ने ही ढूंढ निकाला था। इनमें बीमारी के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके सैंपल लिए थे।

डीजीपी को इसलिए देनी पड़ी ये चेतावनी

डीजीपी को इसलिए देनी पड़ी ये चेतावनी

हिमाचल पुलिस अब तक 85 लोगों के खिलाफ जानकारी छिपाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की धाराओं के तहत 17 मामले भी दर्ज कर चुकी है। इसके बावजूद लोग अभी भी जानकारी छिपा रहे हैं सामने आकर प्रशासन को जानकारी नहीं दे रहे हैं। लोगों की इसी गलती और लापरवाही भरे रवैये के बाद डीजीपी को ये अल्‍टीमेटम देना पड़ा। डीसीपी ने कहा है कि शाम पांच बजे के बाद पुलिस ने जिसे भी ढूंढ निकाला और वह कोरोना संक्रमित मिला तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है कि वह खुद अपनी जानकारी दें।

इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

गौरतलब हैं कि जो लोग जानबूझकर जानकारी छिपा रहे हैं जिससे अन्य लोगों की जान को खतरा हो रहा है। ऐसे में अब आपदा प्रबंधन एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 307 व 302 के तहत भी मामले दर्ज किए जाएंगे। पुलिस अब तक प्रदेश में 250 से ज्यादा जमातियों को चिह्नित कर क्वारंटीन करा चुकी है। इसके बाद भी करीब 250 और जमातियों के प्रदेश में होने की आशंका है।

Comments
English summary
DGP gave ultimatum, if information is not given till 5 pm, then case of attempt to murder will be registered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X