क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुरक्षा से समझौता मामले में DGCA ने एयर एशिया के कैप्‍टन मनीष उप्‍पल और मुकेश नीमा को किया सस्‍पेंड

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सुरक्षा के मामले को लेकर डीजीसीए ने एयर एशिया के हेड ऑफ ऑपरेशन कैप्टन मनीष उप्पल और कैप्टेन मुकेश नीमा को सस्पेंड कर दिया है। एयर एशिया को 28 जून के मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इनपर सुरक्षा से समझौता करने के लगे थे आरोप।

सुरक्षा से समझौता मामले में DGCA ने एयर एशिया के कैप्‍टन मनीष उप्‍पल और मुकेश नीमा को किया सस्‍पेंड

एयर एशिया इंडिया के एक पूर्व पायलट ने इस साल जून में एयरलाइन पर सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। पायलट एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं और उनका फ्लाइंग बीस्ट नाम से यूट्यूब पर एक चैनल है। मशहूर यूट्यूबर कैप्टन गौरव तनेजा ने 14 जून को ट्वीट कर बताया था कि एक विमान के सुरक्षित संचालन और उसके यात्रियों के लिए आवाज उठाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 15 जून को उन्होंने 'मुझे पायलट की नौकरी से निलंबित किए जाने के पीछे के कारण' नाम से एक वीडियो यूट्यूब पर डाला था।

सच्‍ची मोहब्‍बत: पत्‍नी की मौत के बाद बनवाया सिलिकॉन स्टेच्यू, हाथ में हाथ डालकर किया 'सपनों' का गृह प्रवेशसच्‍ची मोहब्‍बत: पत्‍नी की मौत के बाद बनवाया सिलिकॉन स्टेच्यू, हाथ में हाथ डालकर किया 'सपनों' का गृह प्रवेश

तनेजा ने वीडियो में आरोप लगाया था कि एयरलाइन उनके पायालटों से ईंधन बचाने के लिए 98 फीसदी लैंडिंग 'फ्लैप 3' मोड में करने को कहती है। उन्होंने कहा कि ऐसा ना करने पर एयरलाइन इसे अपनी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन मानती है। तनेजा ने इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। डीजीसीए ने 15 जून को ट्वीट किया था कि उसने कुछ हितधारकों द्वारा एक एयरलाइन के खिलाफ जाहिर की गई चिंताओं पर गौर किया है। डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने 15 जून को कहा था कि तनेजा के आरोपों के बाद एयर एशिया इंडिया के खिलाफ जांच जारी है।

Comments
English summary
DGCA suspends Captain Manish Uppal, Mukesh Neema over safety violations by Air Asia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X