क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DGCA ने इंडिगो को दी चेतावनी, कहा- बदलें ए320 नियो विमानों के इंजन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डीजीसीए ने इंडिगो से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसके खड़े किए गए पुराने ए-320 नियो विमानों के स्थान पर बेड़े में नए ए-320 नियो विमान शामिल कर लिए जाएं। डीजीसीए ने साफ कहा है कि इंडिगो की एयरबस ए-320 नियो बगैर इंजन में बदलाव के यूं ही उड़ान भरते रहे हैं। जिनसे हादसे का खतरा पैदा हो सकता है। नियामक संस्था ने ये बातें अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अलर्ट का हवाला देते हुए कहीं।

DGCA has warned IndiGo Airlines that its Airbus A 320 NEO face a catastrophic situation
डीजीसीए के मुताबिक, इंडिगो को सभी ए-320 नियो के इंजनों में तीसरे स्टेज की खस्ता लो प्रेशर टर्बाइन को दुरुस्त कराना चाहिए। अगर इन चीजों पर ध्यान न दिया गया तब एक से अधिक इंजन फेल हो सकते हैं। थस्ट कंट्रोल जा सकता है या फिर विमान को भी बड़े स्तर पर नुकसान हो सकता है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहेगी। टि्वन जेट्स में चलने वाले प्रैट एंड व्हिटनी इंजन पर चिंता जताते हुए डीजीसीए ने कहा, ए-320 नियो जेट्स अगर पुराने इंजनो के साथ चलते रहे, तब इनमें बड़े स्तर पर दिक्कत सामने आएगी, जिससे एयरलाइन्स के फ्लाइट शेड्यूल पर भी खासा असर पड़ेगा। इसलिए इन विमान का परिचालन बंद करे।

विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने सोमवार को यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि, इंडिगो को 31 जनवरी तक खामियों वाले इंजन लगे सभी 97 ए-320 नियो विमानों को परिचालन से बाहर करने या फिर उन्हें खड़ा करने के लिए तैयार रहने को कह चुका है। एक नया विमान लाने पर मौजूदा अपरिवर्तित इंजन वाले एक विमान को बाहर करें। पीएंडडब्ल्यू इंजन बदलने के बाद ही परिचालन से बाहर किए गए विमानों को नये कार्यक्रम के मुताबिक संचालन की अनुमति दी जा सकती है।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि उड़ानों का मौजूदा कार्यक्रम बरकरार है। विमान कंपनी ने कहा इंडिगो डीजीसीए के निर्देश को पूरा करने के संबंध में कदम उठा रहा है। इस बीच एक और निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने एमिरेट्स के साथ कोड शेयर समझौता करने की बात कही है। इस समझौते के बाद एमिरेट्स के ग्राहक स्पाइसजेट के टिकट बुकिंग सिस्टम के जरिये टिकट बुक कर सकेंगे।

महाराष्ट्र: महापरेड पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा-विधायकों का अपमानमहाराष्ट्र: महापरेड पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा-विधायकों का अपमान

Comments
English summary
DGCA has warned IndiGo Airlines that its Airbus A 320 NEO face a catastrophic situation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X