क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DGCA ने एयरलाइंस को दिए निर्देश, श्रीनगर से एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स ऑपरेट करने को तैयार रहें

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जम्‍मू कश्‍मीर में ताजा हालातों के बाद दिल्‍ली में सरकारी मशीनरी एक्‍शन में है। शुक्रवार को सरकार की ओर से अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को जल्‍द से जल्‍द घाटी से चले जाने को कहा गया है। अब इन तमाम हालातों के बाद डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स ऑपरेट करने को कह दिया है। डीजीसीए की ओर से जारी आदेश में सभी एयरलाइंस को कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स ऑपरेट करने के लिए तैयार रहें।

सेना की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद एडवाइजरी

सेना की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद एडवाइजरी

डीजीसीए की ओर से यह एडवाइजरी सेना की ओर से की गई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद आई। सेना ने इंटेलीजेंस इनपुट्स का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्‍तान के आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं। सेना की ओर से दी गई जानकारी के बाद जम्‍मू कश्‍मीर के प्रशासन की ओर से यात्रियों और पर्यटकों को जल्‍द से जल्‍द घाटी छोड़ने के लिए कह दिया गया।डीजीसीए से जुड़े सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने जानकारी दी कि डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को रेडी रहने के लिए कहा है।

सभी एयरलाइंस एक्‍शन मोड में

अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि एयरलाइंस को एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स ऑपरेट करने के लिए तैयार रहना चाहिए। डीजीसीए ने शुक्रवार को करीब 8 बजकर 45 मिनट पर श्रीनगर एयरपोर्ट पर हालातों का जायजा लिया गया और यहां पर स्थिति एकदम सामान्‍य थी। लेकिन साथ ही अथॉरिटीज ने यह भी सलाह दी है कि अगर जरूरत पड़ी तो फिर एयरलाइंस को एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स ऑपरेट करनी पड़ सकती हैं।

यात्रियों को छूट की पेशकश

शुक्रवार शाम को ही इंडिगो ने अपने ट्विटर पेज पर जानकारी दी कि श्रीनगर में ताजा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर और सरकार की एडवाइजरी के बाद वह यात्रियों को फ्लाइट्स रि-शेड्यूल करने या फिर कैंसिल करने में पूरी छूट देरही है। यह छूट नौ अगस्‍त तक जारी रहेगी। इसके अलावा विस्‍तारा एयरलाइंस की तरफ से भी यात्रियों को रियायत देने की बात कही गई है।

15 अगस्‍त तक जारी रहेगी छूट

विस्‍तारा ने ट्विटर पेज पर लिखा,'कश्‍मीर में सुरक्षा हालातों के मद्देजनर हम जम्‍मू और कश्‍मीर से अगले सात दिनों तक आने वाली और जाने वाली फ्लाइट्स में बदलाव और कैंसिलेशन पर होने वाली फीस में छूट दे रहे हैं।' विस्‍तारा की तरफ से यह छूट नौ अगस्‍त तक जारी रहेगी। वहीं, एयर इंडिया की तरफ से भी टि्वटर पर ही बताया गया है कि घाटी के हालातों की वजह से 15 अगस्‍त तक वह सभी फ्लाइट्स के कैंसिलेशन और इसकी री-शेड्यूलिंग पर पूरी छूट देगी।

Comments
English summary
DGCA advised all the airlines to be ready for extra flights from Srinagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X