क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICSE, ISC Result 2019: 12वीं में इन दो स्टूडेंट्स को 400 में से मिले पूरे 400 अंक, अब ये हैं उनके सपने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। इस बार ICSE 10th में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं ISC 12th में 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं परीक्षा में देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामीनाथन 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने वाले पहले छात्र बने। 99.75% अंकों के साथ 16 विद्यार्थी दूसरे स्‍थान पर हैं। वहीं, 36 छात्र तीसरे पायदान पर हैं, जिन्‍होंने 99.50 % अंक हासिल किए। वहीं 10वीं में मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्‍तर मनहर बंसल ने 99.60% लाकर पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्‍थान पर 99.44 फीसदी अंक के साथ 10 छात्र हैं। 24 छात्र 99.20% अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।

देवांग कुमार अग्रवाल आगे चलकर कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं

देवांग कुमार अग्रवाल आगे चलकर कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं

कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ आईएससी परीक्षा में टॉप किया है। इन्हें 400 में से 400 अंक हासिल हुए। देवांग साइंस स्ट्रीम के छात्र हैं। काउंसिल के इतिहास में पहली बार परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड बना है। देवांग कुमार अग्रवाल कोलकाता के लॉ मार्टिनियर फॉर ब्वॉयज स्कूल में साइंस स्ट्रीम के छात्र है। देवांग ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने कठिन परिश्रम को दिया है। देवांग का कहना है कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। देवांग पढ़ाई से खाली समय में किताबें पढ़ना या स्वीमिंग करना पसंद करते हैं। देवांग आगे चलकर कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

विभा ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की स्टूडेंट हैं

विभा ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की स्टूडेंट हैं

अगर बात दूसरी टॉपर विभा स्वामीनाथन की करें तो उन्हें भी 400 में से पूरे 400 अंक मिले हैं। विभा ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की स्टूडेंट हैं। विभा बेंगलुरु के माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। विभा ने बताया कि वह हर रोज 6-7 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। विभा कई क्विज कॉम्पटीशन इवेंट की विनर रह चुकी हैं। विभा को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है इसके अलावा विभा आवारा कुत्तों को बचाने वाले एक एनजीओ के साथ भी काम करती हैं। विभा आगे की पढ़ाई बेंगलुरू नेशनल लॉ स्कूल में करना चाहती हैं। वे आगे चलकर वकील बनना चाहती हैं।

<strong>दिग्विजय सिंह के रोड शो में भगवा गमछा पहने दिखे पुलिसकर्मी, कहा- हमसे ऐसा करवाया गया</strong>दिग्विजय सिंह के रोड शो में भगवा गमछा पहने दिखे पुलिसकर्मी, कहा- हमसे ऐसा करवाया गया

जूही रूपेश और मनहर बंसल ने 10वीं में किया टॉप

जूही रूपेश और मनहर बंसल ने 10वीं में किया टॉप

अगर बात 10 वीं के टॉपर की करें तो मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने आईएससीई की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। जूही जमनाबाई नरसी स्कूल, जुहू, मुंबई की छात्रा हैं। जूही ने बताया कि, जब रिजल्ट आया तो मैंने चैक किया तो मेरे नंबर काफी अच्छे थे। हालांकि बाद में मुझे पता चला कि मेरा पहला स्थान आया है। मैं 12 में कॉमर्स या इंजीनियरिंग स्ट्रीम से पढ़ाई करूंगी। अपनी हॉवी के बारे में बताते हुए जूही ने कहा कि, उन्हें लिखा और किताबें पढ़ना बेहद पसंद है। वहीं मनहर लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल, मुक्तसर के छात्र हैं। मनहर ने 11वीं ऑटर्स में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिला लिया है। वह अर्थशास्त्र, पॉलीटिक्ल साइंस, कानूनी पढ़ाई के विषयों के साथ 11वीं कर रहा है। मनहर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है।

फोटो साभार: सोशल मीडिया

<strong>CBSE 12th Result 2019: 12वीं में दो लड़कियों ने किया टॉप, मिले इतने अंक</strong>CBSE 12th Result 2019: 12वीं में दो लड़कियों ने किया टॉप, मिले इतने अंक

Comments
English summary
Dewang Kumar Agarwal and Vibha Swaminathan score 100 percent in class 12 ISC exam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X