क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तलाशी के दौरान रोती रही देवयानी, नहीं माने अमेरिकी

Google Oneindia News

 devyani khobragade
नयी दिल्ली। अमेरिकी सरकार द्वारा भारत के राजनायिक का अपमान मामला अब गरमा गया है। राजनायिक अपमान मामले में अमेरिकी रवैये के बाद भारत सरकार ने अमेरिकी दूतावास से बैरिकेट्स हटाकर अपना विरोध जताया है। वीजा धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार भारत की उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोब्रागेड के साथ अमरीका के बर्ताव पर देश में गुस्से है। उनके साथ अमेरिका में जिस तरह से बर्ताव किया गया उस तरह का बर्ताव गंभीर मामलों में गिरफ्तार अपराधियों के साथ किया जाता है।

अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद देवायानी ने भारतीय विदेश सेवा के अपने साथियों को एक मेल लिखकर आपबीती बताई है। सहकर्मियों को लिखे ईमेल में देवयानी ने बताया कि उसे सिर्फ हथकड़ी ही नहीं लगाई गई थी, बल्कि उसके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी। इतना ही नहीं उन्हें पुलिस स्टेशन में सेक्स वर्करों, अपराधियों और नशेडियों के साथ खड़ा किया गया। देवयानी ने लिखा कि तलाशी के दौरान वह कई बार रो पड़ी, लेकिन देश की प्रतिनिधि होने के कारण धैर्य और गरिमा को बनाए रखने की पूरी कोशिश की।

देवयानी का ईमेल मिलने के बाद आईएफएस समिति के पदाधिकारियों ने फैसला किया है कि जब तक अमरीका इस मामले में बिना शर्त माफी नहीं मांग लेता, तब तक केंद्र सरकार पर दबाव बनाया रखा जाएगा। साथियों को लिखे मेल में देवायानी ने सरकार ने वो उनकी और उसके बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करे। साथ ही आईएफएस की गरिमा को संरक्षित करे जो अभी खतरे में है। जहां देश गुस्से में है तो वहीं देवयानी के अपमान का मामला संसद में भी उठा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को राज्यसभा में इस मसले पर जवाब देने के लिए बुलाया गया। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सरकार पर आरोप लगाया कि देवयानी दलित है, इसलिए सरकार ने इस मामले में देरी से कदम उठाया है।

Comments
English summary
US authorities subjected Devyani Khobragade to treatment reserved for hardened criminals. the government was spurred into action by an email she wrote to her IFS colleagues.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X