क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेमंत करकरे ने कभी हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, इंदौर में बोले भाजपा के सीएम

Google Oneindia News

इंदौर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि उनके राज्य के पूर्व एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे ने कभी भी "हिंदू आतंकवाद" शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। यहीं नहीं उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारी के खिलाफ भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को भी अस्वीकार कर दिया है। फडणवीस ने कहा कि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर को करकरे के खिलाफ विवादास्पद बयान नहीं देना चाहिये था।

'हिंदू आतंक' शब्द का इस्तेमाल तीन कांग्रेसी नेता ने किया था

'हिंदू आतंक' शब्द का इस्तेमाल तीन कांग्रेसी नेता ने किया था

सोमवार को फडणवीस इंदौर में पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, करकरे ने कभी भी 'हिंदू आतंक' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। इस शब्द का इस्तेमाल तीन व्यक्तियों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने किया था। इंदौर में लगभग 3 लाख मराठी मतदाता हैं। इंदौर मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में से एक है जहां 19 मई को अंतिम चरण में वोटिंग होनी है।

कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ा

कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ा

महाराष्ट्र के सीएम ने दावा किया कि केंद्र और महाराष्ट्र में पिछली कांग्रेस सरकारों ने "हिंदू आतंकवाद" शब्द अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए गढ़ा था। फडणवीस ने कहा, उस समय, कई युवाओं को आतंकवाद-रोधी अभियानों के तहत पकड़ा गया था। इससे अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी थी क्योंकि कांग्रेस सरकार इन गिरफ्तारियों को सही ठहराने में विफल रही थी। करकरे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान के बारे में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, साध्वी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। भाजपा मुख्यमंत्री ने कहा कि, करकरे ना केवल महाराष्ट्र के, बल्कि पूरे देश के लिए एक नायक हैं।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

करकरे ने 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले की जांच का नेतृत्व किया था

करकरे ने 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले की जांच का नेतृत्व किया था

आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के रूप में करकरे ने 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले की जांच का नेतृत्व किया था, जिसमें ठाकुर एक आरोपी है। प्रज्ञा ठाकुर भोपाल से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार हैं, जहां उन्हें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ खड़ा किया गया है। हालांकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस बात का कई मौकों पर खंडन कर चुके हैं कि, उन्होंने कभी भी 'हिन्दू आतंकवाद' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है।

 इस देश में बोफोर्स कांड की वास्तविकता को कोई नकार नहीं सकता

इस देश में बोफोर्स कांड की वास्तविकता को कोई नकार नहीं सकता

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा, हम उन्हें शहीद क्यों नहीं मानेंगे? बहरहाल, उत्तरप्रदेश की हालिया चुनावी रैली में राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने जवाब दिया, प्रधानमंत्री ने वास्तविकता बतायी है। इस देश में बोफोर्स कांड की वास्तविकता को कोई नकार नहीं सकता। इस कांड के गड़े मुर्दे आज भी बाहर आ रहे हैं।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Devendra Fadnavis said former ATS chief Hemant Karkare had never used term Hindu terror
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X