क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संजय राउत से गुपचुप बैठक पर बोले फडणवीस, वो इंटरव्यू के लिए बात करने आए थे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ बैठक की है। दोनों नेताओं के बीच एक होटल में मुलाकात हुई। गुपचुप हुई इस बैठक को लेकर जानकारी जैसे ही सामने आई तो कई तरह के कयास लगाए जाने शुरू हो गए। देवेंद्र फडणवीस ने अटकलें ना लगाने की बात कहते हुए इसे राजनीति से इतर एक इंटरव्यू के सिलसिले में की गई मीटिंग बताया है। उन्होंने कहा कि संजय राउत इंटरव्यू लेने के लिए बात करने उनके पास आए थे।

इसलिए आए थे संजय राउत

इसलिए आए थे संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत से मुलाकात के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। मैंने इसके लिए कुछ शर्त रखी थी, जैसे कि इंटरव्यू एडिट नहीं किया जाएगा और इसमें एक कैमरा मेरा भी होगा। इस पर चर्चा के लिए हम दोनों के बीच मीटिंग हुई थी। बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। फडणवीस ने ये भी कहा कि ये सरकार ज्यादा चलने वाली नहीं है और जब ऐसा होगा तो हम विकल्प देखेंगे। बता दें कि संजय राउत शिवसेना मुखपत्र सामना के संपादक भी हैं।

Recommended Video

Devendra Fadnavis से मुलाकात पर बोले Sanjay Raut , 'हम दुश्मन नहीं' | वनइंडिया हिंदी
राउत ने क्या कहा

राउत ने क्या कहा

शिवसेना के संजय राउत ने फडणवीस से मुलाकात पर कहा, मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए देवेंद्र फडणवीस से मिला था। वह पूर्व सीएम हैं। इसके अलावा वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी भी हैं। मुलाकात करने में कोई बुराई नहीं है। हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। सीएम उद्धव को भी इस बैठक के बारे में पता था।

 इसलिए लगाए जा रहे कयास

इसलिए लगाए जा रहे कयास

शिवसेना और भाजपा लंबे समय से साथ में चुनाव लड़ती रही हैं। दोनों साथ में केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में साझेदार भी रही हैं। 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग हो गई। शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली। फडणवीस के साथ राउत की मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे कि फिर से दोनों साथ आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- शिवसेना और अकाली दल के बिना एनडीए का कोई मतलब नहीं: संजय राउतये भी पढ़ें- शिवसेना और अकाली दल के बिना एनडीए का कोई मतलब नहीं: संजय राउत

Comments
English summary
devendra fadnavis on meeting with shiv sena mp sanjay raut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X