
देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में ले सकते हैं शपथ : सूत्र
नई दिल्ली, 29 जून। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट का जल्द ही पटाक्षेप हो सकता है। सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि अभी महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी सरकार का फ्लोर टेस्ट होना बाकी है। लेकिन मौजूदा सरकार के बचने के आसर बहुत कम हैं।

शिवसेना में बगावत के बाद पार्टी दो धड़ों में टूट चुकी है। शिंदे गुट अपनी अलग पहचान की मांग कर रहा है। सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट के विधायक भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। ऐसे में इस बात के आसार हैं कि महाराष्ट्र में फिर से भाजपा नेता देवेंद्र फडणनवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में 1 जुलाई को सरकार का गठन हो सकता है। जिसमें भाजपा नेता देवेंद्र फडणनवीस के सीएम बनने की बात कही जा रही है। तो वहीं कुछ सूत्र 3 जुलाई को फडणवीस के शपथ लेने की बात कह रहे हैं।
'...फिर भी आपका सम्मान', इस्तीफे के बाद भी उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से नहीं छोड़ी आस
दरअसल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। फेसबुक लाइव पर प्रसारित अपने इस्तीफे के भाषण में ठाकरे ने फिर से बागी विधायकों से एक भावनात्मक अपील की। ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र में संख्या दिखाने के लिए सिर गिने जाते हैं। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। कल वे कहेंगे कि उन्होंने बालासाहेब के बेटे को नीचा दिखा दिया। उन्होंने बागी विधायकों से कहा 'जिन्होंने एकनाथ शिंदे से हाथ मिलाकर उनकी 2.5 साल पुरानी सरकार को गिराने के लिए कहा, 'मैं अभी भी आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।' उन्होंने कहा कि आप किससे नाराज़ हैं? कांग्रेस या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी? सूरत जाने और बोलने के बजाय, आपको मेरे पास मातोश्री आना चाहिए था।'