क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद क्या महाराष्ट्र में होगा फ्लोर टेस्ट, जानें अबतक की बड़ी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर सुबह अहम फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने फडणवीस सरकार को कल सदन में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। जिसके बाद राज्य के सियासी हालात काफी तेजी से बदले। दोपहर होते-होते तीन दिन पहले शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया। अब सवाल यह उठाता है कि , क्या कल सदन में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए थे। आईए हम आपको बताते हैं आज पूरे दिन घटे सियासी ड्रामे के महत्वपर्ण बिंदु और आगे क्या कदम उठा सकते हैं 'महाविकास अघाड़ी' (प्रोग्रेसिव अलायंस) के नेता?

नाटकीय घटनाक्रम का इस्तीफों के साथ अंत

नाटकीय घटनाक्रम का इस्तीफों के साथ अंत

पहले ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अब देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के लिए बहुमत साबित बेहद कठिन होगा। दोनों नेताओं की मुश्किलों में आखिरी कील ठोंकने का काम सुप्रीम कोर्ट ने किया, जब उसने बुधवार को ही फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया। सर्वोच्च अदालत के फैसले के कुछ देर बाद ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम को इस्तीफा दे दिया और फिर देवेंद्र फडणवीस ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस तरह महाराष्ट्र में शनिवार से शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रम का इस्तीफों के साथ अंत हो गया। अब सवाल उठाता है कि, क्या कल सदन में फ्लोर टेस्ट होगा? इसका जवाब है नहीं। क्योंकि, राज्य की अल्पमत वाली सरकार ने खुद ही इस्तीफा दे दिया है। अब राज्यपाल से 'महाविकास अघाड़ी' (प्रोग्रेसिव अलायंस) के नेता मिलकर सरकार का दावा ठोंकेगे। जिसके बाद राज्य राज्य में अगली सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) दलों की एक बैठक

आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) दलों की एक बैठक

राज्य में बदले घटनाक्रम के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, आज शाम तीनों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) दलों की एक बैठक होगी और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बैठक में संयुक्त रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा, मुझे लगता है कि उद्धव जी को नेता चुना जाएगा। यह संवैधानिक लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने सोचा कि हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से वे सरकार बना सकते हैं। यह न केवल देवेंद्र फडणवीस की विफलता है, बल्कि दिल्ली में बैठे उनके आकाओं के चेहरे पर एक तमाचा भी है।

सोनिया गांधी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को दी सहमति

सोनिया गांधी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) को दी सहमति

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों दलों (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस) के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) पर अपनी सहमति दे दी है, इसको आज तीन दलों की संयुक्त बैठक के बाद जारी किया जाएगा। इसके साथ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि तीनों पार्टियों के नेता आज शाम सात बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जा रहे हैं। वहां वह 162 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे। उधर बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चुना गया है। वह जल्द ही राजभवन में इसकी शपथ लेंगे। कोलांबकर का कहना है कि सत्र शुरू होने पर कल विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

फडणवीस का इस्‍तीफा दिल्‍ली में बैठे उनके आकाओं पर तमाचा- केसी वेणुगोपालफडणवीस का इस्‍तीफा दिल्‍ली में बैठे उनके आकाओं पर तमाचा- केसी वेणुगोपाल

Comments
English summary
Devendra Fadnavis BJP ajit pawar NCP congress shiv sena Maharashtra supreme court floor test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X