क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किराएदार लड़कियों के मकान में ख़ुफ़िया कैमरे, मकान मालिक गिरफ़्तार

इस बारे में स्थानीय इंस्पेक्टर मुरली ने बताया, "एक लड़की ने हेयरड्रायर इस्तेमाल करने की कोशिश की. उसे लगाते वक्त प्लग टूट गया. इस तरह से उन्हें अंदर एक कैमरा मिला. इसके बाद जब उन्होंने दूसरा स्विच बॉक्स देखा वहां भी एक कैमरा था. तब उन्होंने हमें मदद के लिए बुलाया."

पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने उस घर से छह कैमरे बरामद किए हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कैमरा
Getty Images
कैमरा

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक मकान में किराए पर रही लड़कियों को पता भी न था कि उस मकान में कई ख़ुफ़िया कैमरे हैं.

इसकी जानकारी इत्तेफ़ाक से सामने आई.

हुआ ये कि मकान में किराए पर रहने वाली एक लड़की ने हेयरड्रायर इस्तेमाल करने के लिए प्लग सॉकेट में लगाया और प्लग टूट गया और उन्हें वहां पहले से छिपाकर लगाया गया कैमरा नज़र आ गया. वो दीवार के अंदर छिपे कैमरे को देखकर हैरान रह गईं.

कैमरा
Getty Images
कैमरा

बात किराए पर रहने वाली दूसरी लड़कियों तक भी पहुंची और मामले की रिपोर्ट पुलिस से की गई. पुलिस ने 45 बरस के मकान मालिक संपत कुमार उर्फ़ संजय को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

संपत के अपार्टमेंट में कई कामकाजी महिलाएं रहती हैं.

वहां रहने वाली महिलाओं की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली. पुलिस को उस परिसर में कुछ और ख़ुफिया कैमरे मिले.

पुलिस ने क्या बताया

इस बारे में स्थानीय इंस्पेक्टर मुरली ने बताया, "एक लड़की ने हेयरड्रायर इस्तेमाल करने की कोशिश की. उसे लगाते वक्त प्लग टूट गया. इस तरह से उन्हें अंदर एक कैमरा मिला. इसके बाद जब उन्होंने दूसरा स्विच बॉक्स देखा वहां भी एक कैमरा था. तब उन्होंने हमें मदद के लिए बुलाया."

पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने उस घर से छह कैमरे बरामद किए हैं.

कैमरा
Getty Images
कैमरा

पुलिस के मुताबिक, "ये मैंशन (घर) बीते 15 दिन से ही इस्तेमाल किया जा रहा था. मकान मालिक ने बहुमंज़िला अपार्टमेंट के एक हिस्से को किराए पर दिया था."

इंस्पेक्टर मुरली ने बताया, "हमने आईटीएक्ट और महिलाओं पर हिंसा रोकने के लिए बने अधिनियम के तहत केस दर्ज़ किया है और उन्हें जेल भेज दिया है. हमारे पास उनके बारे में पूरा ब्योरा नहीं है. पीड़ित लड़कियां काफी डरी हुई हैं और हम उनके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Detective cameras, landlord arrests in tenants' homes
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X