क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेस्टोरेंट पर जीएसटी दर की कमी के बाद भी दाम हुए ज्यादा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में जिस तरह से जीएसटी की दरों में कमी की गई है, उसके बाद भी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने रेस्टोरेंट पर 5 फीसदी टैक्स की कमी की थी, लेकिन रेस्टोरेंट के मालिकों का कहना है कि सरकार का यह फैसला कच्चे उत्पादों पर है, सिर्फ कच्चे सामान पर जीएसटी कम किया गया है। इसी वजह से स्टारबक्स, मैकडोनाल्ड, डोमिनो पिज्जा ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं, वहीं केएफसी जैसे स्टोर अपने दामों को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

restaurant


सरकार ने की थी जीएसटी दर में कमी
आपको बता दें कि बुधवार को सरकार ने रेस्टोरेंट पर लगने वाली जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया था, लेकिन बावजूद इसके लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसे ऐसे समझते हैं, नए जीएसटी रेट के बाद एक कप कॉफी का दाम 28 रुपए से घटकर 9 रुपए हो गया, लेकिन कंपनी ने बेस प्राइस का दाम बढ़ा दिया, जिसके बाद 155 रुपए की कॉफी 170 रुपए की मिलने लगी। ऐसे में नई जीएसटी दर के बाद लोगों को चार रुपए कम देने की बजाए 20 रुपए अधिक देना पड़ रहा है, हालांकि मेन्यू में दाम को बढ़ाया नहीं गया है।

क्या कहना है स्टारबक्स का

टाटा स्टारबक्स के प्रवक्ता का कहना है कि जीएसटी की दर में कमी होने के बाद हमने उपभोक्ताओं को इसका फायदा देने के लिए दामों में कमी की है, लोगों के बिल में कम से कम 5-8 रुपए की कमी आई है। जीएसटी की नई दर में इनपुट टैक्स क्रेडिट को भी शामिल किया गया है। जिसकी वजह से हमने बेस प्राइस को बढ़ाया है, बावजूद इसके हम अपने ग्राहको को इसका लाभ दे रहे हैं। वहीं जुबिलियिंट फूडवर्क्स जोकि डोमिनो और डंकिन डोनट की चेन को चलाती है के प्रवक्ता का कहना है कि इनपुट टैक्स क्रेडिट में कमी नहीं होने की वजह से दामों में बढ़ोत्तरी हुई है, हमने कुछ चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं।

सरकार ने कार्रवाई की बात कही
मान लीजिए डोमिनो में आप अनियन पिज्जा मेनिया खरीदते हैं तो इसकी कीम 69.62 से कम होकर 61.95 रुपए हो गई है, जबकि रेगुलर मार्गरीटा पिज्जा का दाम 103.95 रुपए से बढ़कर 116.82 रुपए हो गया है। हालांकि सरकार की ओर से कहा गया है कि जिन लोगों नेे जीएसटी की दरों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं को नहीं दिया है उनके खिलाफ निगरानी रखी जाए और कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें- अरुण जेटली ने बताया, मूडीज ने क्यों बढ़ाई भारत की रेटिंग

Comments
English summary
Despite GST rates cut on restaurants consumers are not benefited. Companies says rates are cut on raw material.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X