क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईसाई धुन को बीटिंग रिट्रीट से हटाए जाने पर भड़के डेरेक ओ ब्रायन, कही ये बात

Google Oneindia News

कोलकाता, 24 जनवरी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस साल होने वाले बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम स अबाइड विद मी शब्द को हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। डेरेक ने ट्वीट करके लिखा, मैंने बहुत सोचा, लेकिन शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब मैंने कभी चर्च में या चैपल में अबाइड विद मी शब्द को सुना होगा। जब मैं स्कूल था उस वक्त से हर साल दिल्ली में हाई स्ट्रीट पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान एक बार जरूर सुनता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आखिर हम गुड गवर्नेंस डे मनाने वालों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं। बता दें कि 1950 से बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान अबाइड विद मी को कार्यक्रम में शामिल किया जाता था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे हटाने का फैसला लिया है।

derek

सरकार के सूत्रों के अनुसार अबाइड विद मी को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम से हटा लिया गया है, सरकार अब इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भारतीय धुनों को शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस साल सिर्फ भारतीय धुनों को देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। ऐ मेरे वतन के लोगों भारतीय धुन है और यह देश के तमाम लोगों के प्रति सम्मान जाहिर करती है जिन्होंने भारत की रक्षा और संप्रभुता के लिए अपनी जान दे दी।

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के दिन कौन से मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, 25 जनवरी से पार्किंग में एंट्री नहीं, जानें गाइडलाइंसइसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के दिन कौन से मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, 25 जनवरी से पार्किंग में एंट्री नहीं, जानें गाइडलाइंस

गौर करने वाली बात है कि अबाइड विद मी महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन थी, इसे हर साल 1950 से बजाया जा रहा था। लेकिन इस बार इस धुन को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम से हटा लिया गया है। इससे पहले 2020 में भी इस धुन को हटाया गया था, लेकिन विवाद के बाद एक बार फिर से 2021 में इसे शामिल कर लिया गया था। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम हर साल 29 जनवरी जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह के तौर पर होता है। इस दौरान सेना का बैंट राजपथ पर सूर्यास्त के समय रायसीना हिल अपनी प्रस्तुति देता है।

Comments
English summary
Derek O Brian hits on centre for dropping abide with me tune from Beating retreat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X