क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक और IAS ने दिया इस्तीफा, कहा- लोकतंत्र से हो रहा समझौता

Google Oneindia News

Recommended Video

Karnataka के IAS Sasikanth Senthi ने दिया Resign, वजह आपको चौंका देगी | वनइंडिया हिंदी

बेंगलुरू। कर्नाटक में एक आईएएस अधिकारी एस. शशिकांत सेंथिल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शशिकांत की तैनाती दक्षिण कन्नड़ जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर हुई थी। 40 वर्षीय एस. सेंथिल ने जून 2017 में दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त का पदभार संभाला था। अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे कुछ ऐसे अनैतिक कार्य हो रहे हैं, जिसको देखने के बाद वह इस पद पर रहना उचित नहीं समझते हैं। एस. शशिकांत ने अपने इस्तीफे में 'भारत के भविष्य' पर चिंता जताई है। हालांकि उनके इस्तीफे पर अभी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी नहीं आई है।

IAS शशिकांत सेंथिल ने दिया इस्तीफा

IAS शशिकांत सेंथिल ने दिया इस्तीफा

तमिलनाडु के मूल निवासी एस. शशिकांत सेंथिल ने अपने पत्र में लिखा कि लोकतंत्र में अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है। एस. शशिकांत पिछले कुछ समय से छुट्टी पर थे। जानकारी के मुताबिक, वो एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या मामले की जांच भी कर रहे थे। सेंथिल ने इस्तीफा देते हुए कहा, 'मैंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि मुझे लगता है कि सरकार में एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम करते रहना मेरे लिए अनैतिक हो रहा है क्योंकि हमारे लोकतंत्र के मौलिक निर्माण स्तंभों से अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा है।'

इसे भी पढ़ें:- UAPA के तहत इन चार बड़े आतंकियों पर भारत ने लिया एक्शन, तो क्या बोला अमेरिकाइसे भी पढ़ें:- UAPA के तहत इन चार बड़े आतंकियों पर भारत ने लिया एक्शन, तो क्या बोला अमेरिका

'लोकतंत्र में अभूतपूर्व तरीके से समझौता किया जा रहा'

एस. शशिकांत सेंथिल ने आगे कहा, 'मैं यह भी दृढ़ता से महसूस कर रहा हूं कि ये आने वाले दिनों में हमारे देश के बुनियादी ताने-बाने के लिए बेहद कठिन चुनौतियां पेश करेंगे। ऐसे में मैं अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए IAS के पद से इस्तीफा देना ज्यादा बेहतर समझ रहा हूं।' हालांकि, सेंथिल ने ये भी दावा किया कि वो व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं, उन्होंने लिखा कि यह अब हमेशा की तरह ये काम नहीं हो सकता है। उन्होंने इससे पहले शिमोगा, राईचूर और अन्य जिलों में भी काम किया था।

हाल ही एक और IAS कन्नन गोपीनाथन ने भी दिया था इस्तीफा

हाल ही एक और IAS कन्नन गोपीनाथन ने भी दिया था इस्तीफा

एस. शशिकांत सेंथिल ने अपने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि मैं देश के लिए काम करता रहूंगा, लेकिन सिविल सर्विस में रहते हुए मैं कुछ नहीं कर पा रहा था। शशिकांत के इस्तीफे से पहले एक और आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। कन्नन गोपीनाथ ने जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात को लेकर अपना इस्तीफा दे दिया था। केरल के रहने वाले कन्नान गोपीनाथन इस्तीफा देने से पहले केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में तैनात थे, वे 2012 बैच के आईएएस अधिकारी थे।

कश्मीर के मुद्दे पर गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा

कश्मीर के मुद्दे पर गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने के बाद गोपीनाथन ने कहा था कि मेरे अकेले के इस्तीफा देने से कुछ फायदा नहीं है, लेकिन मैं अपने अपने फैसले से खुद की अंतरआत्मा को जवाब दे सकता हूं। गोपीनाथन ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में लाखों लोगों का मौलिक अधिकार पिछले 20 दिनों में छीन लिया गया है। लेकिन बावजूद इसके देश में कई लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह भारत में 2019 में हो रहा है। आर्टिकल 370 का खत्म किया जाना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लेकिन लोगों के अधिकार को छीन लेना गलत है, यह मुख्य मुद्दा है। यह लोगों पर था कि वह सरकार के फैसले का स्वागत करते या फिर इसका विरोध, ये उनका अधिकार था।

इसे भी पढ़ें:- लिपोमा कौन सी बीमारी है, जिसका हुआ अमित शाह का ऑपरेशन?इसे भी पढ़ें:- लिपोमा कौन सी बीमारी है, जिसका हुआ अमित शाह का ऑपरेशन?

Comments
English summary
Deputy Commissoner of Dakshina Kannada S Sasikanth Senthil tendered his resignation from IAS Karnataka
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X