क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देवरिया: रातों-रात रईस हुए शेल्टर होम चलाने वाले पति-पत्नी, बालिका गृह में आती थीं कई लग्जरी गाड़ियां

Google Oneindia News

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक शेल्टर होम में कथित तौर पर देह व्यापार का धंधा चलने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद शेल्टर होम को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सोमवार को सीएम योगी ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार को सस्पेंड भी कर दिया था और जांच के आदेश जारी कर दिए थे। वहीं, अब इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं जिसको लेकर खबरों का बाजार गर्म है।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर-देवरिया शेल्टर होम रेप केस की मेनेका गांधी ने की निंदा

संचालक रातोंरात हुए मालामाल

संचालक रातोंरात हुए मालामाल

शेल्टर होम में देह व्यापार के धंधे की आशंका के बीच देवरिया में इस बात की चर्चाएं जोरों पर हैं कि ये सब उनके आसपास ही हो रहा था और उनको इसकी भनक भी नहीं थी। लेकिन जब पुलिस ने छापेमारी की तब जाकर पता चला कि शेल्टर होम में क्या हो रहा था। स्थानीय लोग एकदम हैरान हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो उनकी नजरों में थी। शेल्टर होम के संचालक जोड़े की किस्मत जिस तेजी से बदली थी, उसको लेकर काफी बातें हो रही हैं। गिरिजा त्रिपाठी जो कि एक सिलाई और कढ़ाई सेंटर चलाती थी, उसी इलाके में एक फ्लैट खरीद लिया था।

शेल्टर होम के गेट पर कार खड़ी रहती थी

शेल्टर होम के गेट पर कार खड़ी रहती थी

स्थानीय लोग बताते हैं कि शेल्टर होम के कारण रातोंरात इनकी किस्मत चमक गई और ये मालामाल होने लगे। कई नेताओं से इसके अच्छे संबंध बन गए। एक लोकल बीजेपी नेता ने बताया कि कई बार इनके घर के आसपास बड़ी-बड़ी गाड़ियां दिखाई देती थीं तो लोगों ने सोचा कि इनकी अच्छी इमेज है, इसलिए बड़े लोग मिलने आते होंगे। इस शेल्टर होम के छोटे से गेट के सामने अक्सर कोई न कोई लग्जरी कार खड़ी दिखाई देती थी। आने-जाने वालों का तांता लगा रहता था।

गिरिजा ने सारे आरोपों को किया है खारिज

गिरिजा ने सारे आरोपों को किया है खारिज

शेल्टर हाउस के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मां विंध्यावासिनी महिला और बालिका संरक्षण गृह चलाने वाली गिरिजा ने सभी आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि अधिकारियों को पैसा नहीं दिया तो उन लोगों ने फंसाने की कोशिश की है। जबकि एडीएम गु्प्ता ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और बारीकी से सारे पहलूओं पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: देवरिया शेल्टर हाउस सीज, मामले की जांच के लिए सीएम ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया

Comments
English summary
deoria shelter home case: accused couple got rich quickly, says locals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X