क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जिट पोल से हताश देवबंद के मुफ्ती की अपील- मनमाफिक चुनावी नतीजों के लिए करें दुआ

Google Oneindia News

मेरठ: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है। ऐसे में चुनाव नतीजे के लिए जब बस दो दिन का समय बचा है, तो देश में सियासी पारा अचानक बढ़ गया है। इसी बीच दुनिया भर में प्रसिद्ध इस्‍लामिक शिक्षा के केंद्र दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती ने 23 मई को मनमाफिक नतीजों के लिए विशेष दुआ करने की अपील की है। देवबंद के सीनियर मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी ने देश के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि नो सामूहिक दुआ मांगे।

'मुस्लिमों, मस्जिदों और मदरसों की सुरक्षा के लिए दुआ करें'

'मुस्लिमों, मस्जिदों और मदरसों की सुरक्षा के लिए दुआ करें'

19 मई की शाम आए चुनाव नतीजों से नाखुश मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में हमारे देश की शांति ,समृद्धि और मुसलमानों, मस्जिदों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए शिद्दत से दुआ करना बहुत जरूरी है। आप नहीं जानते कि किसकी दुआ स्वीकार हो जाए और देश बेहतरी की ओर बढ़े। जब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए जाते कि मैं सभी संस्थानों से अपील करता हूं कि नियमित नमाज के बाद 23 मई को अनुकूल परिणाम के लिए एक विशेष दुआ की जाए। ये दुआएं तीन दिन पहले से शुरू होनी चाहिए।

'मौलवियों ने किया स्वागत'

'मौलवियों ने किया स्वागत'

मुफ्ती ने सभी भक्तों से अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए भी कहा है। हमारे आस-पास बहुत सारे प्रलोभन हैं। हमें अपने पापों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए। वहीं देवबंद के मौलवियों ने भी मुफ्ती महमूद हसन बुलंदशहरी की अपील का स्वागत किया है। उन्होंने उनकी अपील को मानने का फैसला किया है। मौलाना इशाक गोरा ने कहा कि हम इन सुझावों का स्वागत करते हैं और सभी मुसलमानों को धार्मिक रूप से इसका पालन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

'हम चुनावों नतीजों को लेकर चिंतित'

'हम चुनावों नतीजों को लेकर चिंतित'

मौलाना इशाक गोरा ने कहा कि हम चुनाव नतीजों के लेकर बेहद चिंतित हैं। हमारे देश में ऐसी सरकार है कि जरूरत है जो सभी को साथ लेकर चले और भाईचारे, शांति और सद्भाव के लिए काम करे। दुर्भाग्य से हमारे यहां कुछ पार्टियां जो धर्म के आधार पर राजनीति करती हैं जो सही नहीं है और उन्हें जाना चाहिए, इसलिए मुफ्ती ने दुआ की सलाह दी है कि सभी को इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत

रविवार शाम आए अधितकर एग्जिट पोल में पीएम मोदी की प्रधानमंत्री पद पर वापसी की संभावना का अनुमाल लगाया है। अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए को आसानी से बहुमत मिलता दिख रहा है। कई एग्जिट पोल में ये भी कहा गया है बीजेपी अपने दम पर सरकार बना लेगी।गौरतलब है कि साल 2014 के चुनाव में एनडीए को 336 और यूपीए को 60 सीटें मिली थी। बीजेपी को पांच साल पहले हुए आम चुनाव में बीजेपी को 282, कांग्रेस 44 और अन्य को 147 सीटें मिली थीं। साल 2014 से पहले देश में कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए ने दस साल तक लगातार सरकार चलाई थी। कांग्रेस के सीनियर नेता मनमोहन सिंह लगातार दस साल तक यूपीए सरकार में पीएम रहे। 2004 में एनडीए की अगुवाई वाली अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को हराकर यूपीए ने सरकार बनाई थी।

<strong>ये भी पढ़ें- अलवर गैंग रेप: पीड़िता से आरोपी बोले- दलित हमारा क्या बिगाड़ सकते हैं</strong>ये भी पढ़ें- अलवर गैंग रेप: पीड़िता से आरोपी बोले- दलित हमारा क्या बिगाड़ सकते हैं

Comments
English summary
deoband mufti appeale for prayers for favourable results after exit poll
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X