क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, श्रीनगर में टूटा ठंड का 30 साल पुराना रिकॉर्ड

Google Oneindia News

Weather Updates: आमतौर पर माना जाता है कि फरवरी का महीना गुलाबी ठंडक वाला होता है लेकिन दिल्ली समेत उत्तर भारत के हाल को देखकर ये बिल्कुल नहीं लग रहा है फरवरी आ गई है क्योंकि आज भी राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह घने कोहरे के ही साथ हुई और इस दौरान दृश्यता बहुत ज्यादा खराब रही। दिल्ली का तापमान सामान्‍य से कम बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी

केवल दिल्ली ही नहीं यूपी-बिहार का भी यही हाल है। लखनऊ में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। कानपुर में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार शहर में अभी तापमान 9.81 डिग्री सेल्सियस है, जबकि बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

यह पढ़ें: Union Budget 2021: क्या है Digital Census 2021 जिसकी बजट-2021 में वित्त मंत्री ने की घोषणा ?यह पढ़ें: Union Budget 2021: क्या है Digital Census 2021 जिसकी बजट-2021 में वित्त मंत्री ने की घोषणा ?

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे

तो वहीं राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है, राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तोडगढ़, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर जिलों में शीत लहर से अति शीत लहर का अनुमान लगाया है।

श्रीनगर में टूटा ठंड का 30 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रीनगर में टूटा ठंड का 30 साल पुराना रिकॉर्ड

जबकि जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां का दौर खत्म हो चुका है बावजूद इसके ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। श्रीनगर में ठंड का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है, कल श्रीनगर का तापमान माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे पहले साल 1991 में इतना ठंडा श्रीनगर रहा था। मौसम विभाग ने यहां हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया हुआ है।

कांप रही है घाटी

जहां श्रीनगर में तापमान -8.8 °सेल्सियस पहुंचा वहीं काजीगुंड -10.2°सेल्सियस, पहलगाम -12.0 °सेल्सियस, कुपवाड़ा -4.7 °सेल्सियस, कोकेरनाग -13.1 °सेल्सियस और गुलमर्ग -8.0 ° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ठंड प्रचंड

ठंड प्रचंड

जबकि स्काईमेट के मुताबिक उत्तर भारत को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है, बर्फीली हवाएं पंजाब में अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, बरनाला से लेकर राजस्थान में चुरू, गंगानगर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनू, हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली-एनसीआर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, लखनऊ, बहराइच प्रभावित होंगे।

यह पढ़ें: Budget 2021: 'शहरी स्‍वच्‍छ भारत मिशन' के लिए 1.41 लाख करोड़ आवंटितयह पढ़ें: Budget 2021: 'शहरी स्‍वच्‍छ भारत मिशन' के लिए 1.41 लाख करोड़ आवंटित

Comments
English summary
Dense Fog-Light rain Expected in Delhi-NCR in next 3 days,Srinagar records its coldest night since 1991, here is weather updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X