mumbai mumbai rains maharashtra uttarakhand cold winter flights fog pollution kerala punjab delhi rains jammu kashmir snowfall delhi rain madhya pradesh odisha uttar pradesh delhi rain snow fall lalitpur jhansi weather imd delhi news himachal pradesh सर्दी ठंड मौसम दिल्ली बर्फबारी कोहरा उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश ललितपुर झांसी कर्नाटक मध्य प्रदेश ओडिशा तेलंगाना जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर तमिलनाडु प्रदूषण उत्तराखंड विमान पंजाब मुंबई महाराष्ट्र
Weather: घने कोहरे के आगोश में Delhi-NCR, मुंबई समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है और इस कारण ट्रैफिक काफी 'स्लो गति' से आगे बढ़ रहा है। केवल दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है और देश के कई राज्यों में कोहरे का कोहराम जारी है, जिसके कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से काफी लेट चल रही हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बढ़ी ठंड
मालूम हो कि एक दिन पहले दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हुई, जिसकी वजह से एकदम से तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी और राजधानी समेत देश के कई इलाकों में कोहरे का कोहराम देखने को मिलेगा।

मुंबई समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
तो वहीं मुंबई समेत देश के कई राज्यों मे आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, वसई-विरार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में बारिश होने की आशंका है तो वहीं शाम तक बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी लेकिन बादल छाए रहेंगे और कम दृश्यता जारी रहेगी।

सर्दी में अब इजाफा होगा
यही नहीं पंजाब, हरियाणा, झारखंड और बिहार में भी भारी बारिश संभव है, जिसकी वजह से सर्दी में अब इजाफा होगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश होने से पारा लुढ़क गया है, यहां आज भी बारिश संभव है।

उत्तरखंड के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे
मालूम हो कि उत्तरखंड के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे जा चुका है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है, जिसके बाद ठंड में इजाफा होगा और गलन बढ़ेगी। बिहार, झारखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़ में आज से लेकर 16 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है तो वहीं तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में अगले दो दिन बादल बरसेंगे राजस्थान के कई जिलों में आज बरसात हो सकती है।