क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोहरे का कोहराम, कम हुई विजिबिलिटी, फ्लाइट्स लेट, यहां होगी बारिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी समेत देश के कई राज्यों में सर्दी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्‍ली, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अधिकांश हिस्‍सों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसका असर हवाई उड़ानों पर रेल पर पड़ा है, पटना एयरपोर्ट से 13 विमान देर से उड़े हैं क्योंकि रनवे के पास दृश्यता काफी कम रही, यही हाल ट्रेन का भी है। देश के कई राज्यों में धुंध की वजह से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं।

देश के कई राज्यों में कोहरे का कोहराम

देश के कई राज्यों में कोहरे का कोहराम

मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का यही हाल रहने वाला है। दिल्ली, मिजोरम, त्रिपुरा, असम , मेघालय, बिहार और पश्चिम बंगाल में आने वाले 5 दिनों में कोहरे का कोहराम देखने को मिलेगा तो वहीं दूसरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका व्यक्त की गई है।

यह पढ़ें: सफेद बर्फ की चादर में लिपटा धरती का स्वर्ग, देखें खूबसूरत तस्वीरेंयह पढ़ें: सफेद बर्फ की चादर में लिपटा धरती का स्वर्ग, देखें खूबसूरत तस्वीरें

 पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड इस वक्त बर्फ की चादर से घिरे हुए हैं। आज भी इन तीनों जगहों पर जमकर बर्फबारी की संभावना है तो वहीं मौसम विभाग ने कहा कि आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर बारिश की आशंका है, जिसके बाद ठंड में इजाफा होगा। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ में इन दिनों जमकर सर्दी पड़ रही है। राजस्थान के कई जिलों में पारा 5 डिग्री और उससे कम पर पहुंच चुका है तो वहीं शीतलहरों ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट जारी

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट जारी

तो वहीं दक्षिण भारत में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है तो वहीं आज बिहार-झारखंड, यूपी के अधिकतर शहरों का तापमान नीचे आने की संभावना है। इस दौरान कोल्ड डे व कोल्ड वेव की स्थिति भी बन सकती है, कोहरा भी अपना कहर बरपाएगा।

अब पारा काफी तेजी से गिरेगा

अब पारा काफी तेजी से गिरेगा

तो वहीं स्काईमेट ने कहा है कि आज अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की आशंका है तो वहीं दिल्ली में मौसम काफी ठंडा रहेगा, शीतलहर और कोहरा छाया रहेगा और हवा का स्तर भी खराब रहेगा। भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे जा सकता है ,जिससे गलन बढ़ेगी और लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। स्काईमेट ने कहा कि आने वाले दिनों में अब पारा काफी तेजी से गिरने वाला है।

यह पढ़ें: दिसंबर-जनवरी में इन 5 हिल स्टेशन पर होती है बर्फबारी, खूबसूरत नजारों संग एन्जॉय करने के ये हैं बेस्ट ऑप्शनयह पढ़ें: दिसंबर-जनवरी में इन 5 हिल स्टेशन पर होती है बर्फबारी, खूबसूरत नजारों संग एन्जॉय करने के ये हैं बेस्ट ऑप्शन

Comments
English summary
Dense Fog In Delhi-NCR, Flights late,Rain Expected in Uttarakhand and South India says IMD. Read Weather Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X