देश के 'दिल' पर कोहरे का साया, सर्दी के सितम से तंग उत्तर भारत, 16 ट्रेनें लेट, Weather Updates
Weather Updates: देश का 'दिल' यानी की दिल्ली इस वक्त घने कोहरे के साए में हैं, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई हैं, लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस है और आज यहां तापमान 3 डिग्री और गिर सकता है। कोहरे का असर ट्रेनों के आने-जाने में भी पड़ रहा है, आज 16 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।

कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत
कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत है, यूपी, पंजाब, हरियाणा, एमपी सब जगह कोहरे का कोहराम जारी है। यूपी के अलीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है तो वहीं अमृतसर में अभी तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि कानपुर में तापमान 7.41 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

22 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा
मालूम हो कि एक दिन पहले ही IMD ने कहा था कि उत्तर भारत में 22 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में घना कोहरा देखने को मिलेगा, सर्दी में इजाफा होगा क्योंकि पारे में जबरदस्त गिरावट की आशंका है , हालांकि दिन के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हो सकती है।

कश्मीर में चिल्लाई-खुर्द (छोटी ठंड) है
कश्मीर और लद्दाख में भी सर्दी चरम सीमा पर है, मौसम विभाग ने कहा कि घाटी में 22 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति रहेगी। इसके बाद 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश होगी। गौरतलब है कि इस वक्त कश्मीर में चिल्लाई-खुर्द (छोटी ठंड) है,जिसकी अवधि 20 दिन की होती है, इस दौरान मौसम ठंडा जरूर रहता है लेकिन ठंड पहले की तुलना में काफी कम होती है और 21 जनवरी से कश्मीर में चिल्लाई-बाचा (बेबी कोल्ड) का पीरियड शुरू होगा।

ठंडी हवाओं ने किया जीना मुहाल
केवल कश्मीर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड और हिमाचल भी बीते कई दिनों से बर्फबारी के आगोश में हैं। जहां एक ओर इस बर्फबारी से गाड़ियों के आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाते देखे गए हैं, इस बर्फबारी की वजह से ही पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं।
यह पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढंका दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान, Yellow Snow को देख लोग हैरान