क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exclusive: डेंगू की वैक्सीन तैयार, बस थोड़ा करें इंतजार

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

जिस डेंगू ने ब्राजील में हाहाकार मचा दिया, भारत में कईयों को मौत के घाट सुला दिया उससे लड़ने के लिये डेंगू वैक्सीन यानी टीका बहुत जल्द बाजार में आने वाला है। भारत सरकार के आंकड़ों को देखें तो 2010 से अब तक भारत में 3,12,548 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं, और उनमें से 1052 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर पूरी दुनिया की करें तो हर साल करीबन 60 लाख लोगों को यह वायरस अपने आगोश में ले लेता है। तमाम देश डेंगू से दूर रखने वाली वैक्सीन की खोज में हैं। लेकिन सफलता से कुछ ही कदम दूर है। विज्ञान तेजी से आगे बढ़ रहा है और आम लोग हैं जो डेंगू और सामान्य बुखार में फर्क भी नहीं जानते।

डेंगू पर नहीं कोई कंट्रोल, क्या होगा अगर जीका आ गया भारत?

जी हां यह हम नहीं लखनऊ केजीएमसी (किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज) की प्रोफेसर डा. अमिता जैन कह रही हैं। माइक्रोबायोलॉजिस्ट डा. अमिता जैन से हमने पूछा क्या डेंगू पर कोई वैक्सीन आने वाली है? तो उन्होंने कहा, "जी हां फ्रांस की एक कंपनी सैनोफी पॉश्चर के जरिए डेंगू की वैक्सीन आने वाली है। जो कि फिलवक्त ट्रायल पीरियड पर है। केमिकल ट्रायल हो रहा है। जिसका ट्रायल कई देशों में हो रहा है। जिसमें हमारा भारत देश भी इस ट्रायल में शामिल है।"

कब बाजार में आयेगी डेंगू की वैक्सीन?

डा. अमिता के अनुसार अगर अच्छे रिजल्ट आ जाते हैं तो वैक्सीन के जल्द आने के आसार हैं। हां अगर निगेटिव हैं तो वक्त लगा जाता है। जिसके बाद फिर से नई कोशिशें की जाती हैं. ये महीनों का खेल नहीं होता। कई साल लग जाते हैं। कुछ दिनों पहले माइक्रोबॉयलॉजी की कांफ्रेंस हुई जिसमें डेंगू पर भी चर्चा हुई। कुछ डॉक्टर्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दो तीन महीने में वैक्सीन आने वाली है।

अब स्लाइडर में पढ़ें- क्या होगी कीमत, क्या डेंगू को रोक पायेगी वैक्सीन?

क्लीनिकल ट्रायल जारी

क्लीनिकल ट्रायल जारी

डा. अमिता के अनुसार दो तीन महीनें कहना तो सही नहीं लेकिन हां क्लीनिकल ट्रायल में जाने के बाद लोग उम्मीद जताने लगते हैं कि ये वैक्सीन जल्द ही आ जाएगी।

इस सीज़न रहें सचेत

इस सीज़न रहें सचेत

डा. अमिता के अनुसार इस सीजन यानी अगली गर्मी तक ये वैक्सीन का आना मुश्क‍िल है। हां अगले सीजन तक हो सकता है कि डेंगू की वैक्सीन एविलेबल हो जाए।

क्या होगी कीमत

क्या होगी कीमत

दरअसल जो इंडस्ट्री 25 साल से किसी वैक्सीन की खोज के लिए बहुत बड़ा अमाउंट खर्च करती है। सामान्यतया सरकार के सहयोग से वैक्सीन कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है।

वैक्सीन में इतनी देरी क्यों

वैक्सीन में इतनी देरी क्यों

डा. अमिता का कहना है कि अभी तो जो वैक्सीन आती थीं वो क्लीनिकल ट्रायल की स्टेज में पहुंची ही नहीं थीं।

क्या डेंगू को रोक पायेगी वैक्सीन?

क्या डेंगू को रोक पायेगी वैक्सीन?

बेंगलुरु के जेपी नगर की फिजीश‍ियन डा. सुजाता एसके कहती हैं कि वैक्सीन से केवल डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आयेगी, असली वैक्सीन तो सफाई है। जब तक शहरों, गांवों, कस्बों की गलियां साफ नहीं रहेंगी, तब तक डेंगू को नहीं रोक सकते।

Comments
English summary
Very soon the most awaited Dengue Vaccine will launch in India and other countries. This could be a big success in healthcare industry. Get latest update about Dengue Vaccine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X