क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्लीवाले अब उबर ऐप से ई-रिक्शा भी बुक कर सकेंगे, 26 मेट्रो स्टेशनों पर तैनात हुए 100 वाहन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महानगरों में टैक्सी सेवा पहुंचाने वाली उबर कंपनी ने राजधानी दिल्ली में अब अपने प्लेटफॉर्म पर इकोफ्रेंडली ई-रिक्शा तैनात किए है, जिससे वायु प्रदूषण से बेहाल दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी। उबर प्रमुख ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर 100 ई-रिक्शा तैनात किए हैं। यह ई-रिक्शा दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं। इस तरह दिल्ली ई-रिक्शा सेवा देने वाला पहला भारतीय शहर बन गया है।

uber

मैं राष्ट्रपति चुना गया तो पहले दिन कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान की घोषणा करूंगाः बाइडेनमैं राष्ट्रपति चुना गया तो पहले दिन कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान की घोषणा करूंगाः बाइडेन

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ई-रिक्शा को दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किया गया है। उबर यूजर्स मंगलवार से उबर ऐप से ई-रिक्शा बुक कर सकेंगे और यह सेवा दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्टेशनों पर उपलब्ध होगी, जिसमें अशोक पार्क मेन, डाबरी मोर, ईएसआई बसैदरपुर, जनकपुरी ईस्ट और उत्तम नगर ईस्ट शामिल हैं। यानी अब उबर यूजर ऐप की मदद से ई-रिक्शा भी बुक कर सकेंगे।

uber

वंदे भारत मिशनः दिल्ली से वुहान पहुंचे फ्लाइट में 19 भारतीय नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिववंदे भारत मिशनः दिल्ली से वुहान पहुंचे फ्लाइट में 19 भारतीय नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कोरोनावायरस महामारी के मामलों में कमी और लॉकडाउन में परिवहन सेवाओं में दी गई छूट के बाद उबर कंपनी ने शहरी लोगों को किफायती और पर्यावरण के अनुकूल वाहन देने के लिए ई-रिक्शा को अपने एप से जोड़ा है, जो शहर के खराब पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। उबर ने कहा कि कंपनी द्वारा 2040 तक अपने प्लेटफॉर्म पर सभी सवारी को 100 फीसदी एमिशन-फ्री बनाने की घोषणा की गई है।

uber

राहुल गांधी को राजनाथ सिंह की फटकार,बोले, कंट्रोल में है LAC की स्थिति, हमारे क्षेत्र में नहीं है PLAराहुल गांधी को राजनाथ सिंह की फटकार,बोले, कंट्रोल में है LAC की स्थिति, हमारे क्षेत्र में नहीं है PLA

उबर महाप्रबंधक उत्तर और पश्चिम भारत शिव शैलेन्द्रन ने कहा कि 2019 IQAir रैंकिंग के अनुसार दुनिया की सबसे प्रदूषित शहरो की सूची में दिल्ली पांचवें नंबर पर है। इसलिए हम उबर के प्लेटफॉर्म पर ई-रिक्शा को पर्यावरण-अनुकूल गतिशीलता समाधान के रूप में लॉन्च करने को लेकर बहुत खुश हैं।

NGT ने भेजा नोटिस, 'जनहित में होगा 7 से 30 नवंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध का फैसला'NGT ने भेजा नोटिस, 'जनहित में होगा 7 से 30 नवंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध का फैसला'

Comments
English summary
Uber company, which provides taxi services to the metros, has now deployed eco-friendly e-rickshaws on its platform in the capital Delhi, which will provide relief to the Delhiites suffering from air pollution. The Uber chief said that the company has recently deployed 100 e-rickshaws on its platform. These e-rickshaws have been deployed at various metro stations in Delhi. In this way, Delhi has become the first Indian city to offer e-rickshaw service.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X