क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#DelhiSmog: घरों में चाहिये प्रदूषण मुक्त हवा और शुद्ध वातावरण तो लगाएं ये 5 पौधे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस वक्त देश का दिल यानी कि दिल्ली खतरे में हैं, प्रदूषण के कारण इस वक्त राजधानी कोहरे की सफेद चादर में ढंक गई है, चारों ओर धुंआ-धुंआ ही फैला हुआ है, जिसकी तस्वीरें अब नासा ने भी जाहिर कर दी है। सबसे ज्यादा दिक्कत दफ्तर जाने वालों को हैं, अगर हवा का बहाव बहुत तेज नहीं हुआ तो दिल्ली को और कम से कम तीन दिनों तक इस भीषण प्रदूषण की मार झेलनी पड़ सकती है। बड़ी मात्रा में धूल, ह्यूमिडिटी ज्यादा होने और हवा का बहाव बेहद कम होने के कारण एयर क्वॉलिटी खराब हो गई है, इससे अस्थमा और हार्ट पेशेंट्स में सांस की तकलीफ बढ़ सकती है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्मॉग के मद्देनजर दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि अगर जरूरी हुआ तो स्कूलों को बुधवार के बाद भी बंद किया जाएगा लेकिन सच्चाई तो ये है कि तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली की आवो-हवा में सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है।

साफ, स्वच्छ और शुद्द

साफ, स्वच्छ और शुद्द

वैसे सच माना जाए तो ये सब कुछ मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है अगर इंसान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया तो आज तो वो इस प्रदूषित धुंध से मास्क लगाकर बच सकता है लेकिन अपनी आने वाली जनरेशन को वो इसके कुठाराघात से बचा नहीं पाएगा।इसलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे पौधों के बारे में जो आपके घर को और आसपास के वातावरण को साफ, स्वच्छ और शुद्द रखते हैं।

बोतल पाम

बोतल पाम

इसे बोतल पाम के नाम से भी जानते हैं, इसे डायरेक्ट सनलाईट की जरूरत नहीं होती है, इसका तना फूला हुआ होता है। इसकी चार या छः पत्तियाँ ही होती है जो वृक्ष के ऊपर मुकुट के समान निकलीं होती हैं। ये सीधे दूषित हवा को भक्षण करता है और वातावरण को शुद्ध करता है।

सदाबहार पौधा

सदाबहार पौधा

इसे सदाबहार पौधा कहा जाता है, जिसे लगाने में बिल्कुल मेहनत नहीं है, इसे पानी की कम जरूरत होती है और इसे आप कमरों और बालकनी में बतौर डेकोरेशन पीस रख सकते हैं। ये भी आक्सीजन को अधिक से अधिक मात्रा में निकालता है और वातावरण शुद्द करता है।

मनी प्लांट

मनी प्लांट

मनी प्लांट वायु में से फार्मेल्डीहाइड तथा दूसरे हानिकारक रसायनों को निकाल देता है। ये प्रदूषण के कारण आंखों में होने वाली जलन में 52 प्रतिशत तक कमी ला सकता है यही नहीं इसे लगाने से इंसान को सांस की बीमारी नहीं होती है, सिरदर्द भी नहीं होता है।

एलोवेरा

एलोवेरा

आसानी से उगने वाले एलोवेरा के पौधे को आप किचन की खिड़की पर लगाए और अपने घर के रसोईघर को शुद्द बनाए जिससे आप भी स्वस्थ रहें और आपका परिवार भी।

रबर ट्री

रबर ट्री

रबर ट्री हवा को शुद्ध करने के लिहाज से काफी अच्छा पौधा है। इसे बढने के लिए मन्द प्रकाश व कूल क्लाइमेट की आवश्यकता होती है। यह पौधा हवा मेंं से टॉक्सिन निकालकर उसे शुद्ध बनाता है।

Read Also:Delhi's Air Pollution : SMOG के साइड इफेक्ट से बचने के 11 रामबाण उपाय, आजमाने से मिल सकती है राहतRead Also:Delhi's Air Pollution : SMOG के साइड इफेक्ट से बचने के 11 रामबाण उपाय, आजमाने से मिल सकती है राहत

Comments
English summary
Research has shown that popular pot plants also absorb dangerous chemicals, leaving the air cleaner for us to breathe, so please apply.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X