क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के चिड़ियाघर में शावकों को जन्म देगी सफेद बाघिन, 27 साल बाद पैदा होंगे मिक्स ब्रीड के बच्चे

दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में जल्द ही नई ब्रीड के बाघ देखने को मिलेगी। इस जू में एक तीन साल की सफेद बाघिन गर्भवती है और जल्द ही वो शावकों को जन्म देने वाली है। जू के अधिकारियों ने सफेद बाघिन और बंगाली बाघ को मई में मेट कराया था, जिसके बाद बाघिन गर्भवती हुई।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में जल्द ही नई ब्रीड के बाघ देखने को मिलेगी। इस चिड़ियाघर में एक तीन साल की सफेद बाघिन गर्भवती है और जल्द ही वो शावकों को जन्म देने वाली है। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने सफेद बाघिन और बंगाली बाघ को मई में मेट कराया था, जिसके बाद बाघिन गर्भवती हुई। दिल्ली के इस चिड़ियाघर में 27 सालों बाद ऐसा होगा जब मिक्स ब्रीड के शावक जू में जन्म लेंगे।

White Tiger

दिल्ली के चिड़ियाघर में मिक्स ब्रीड के शावकों के लिए एक तीन साल की सफेद बाघिन और पांच साल के बंगाली बाघ को मई में मेट कराया गया था। चिड़ियाघर की डायरेक्टर रेणु सिंह ने बताया कि सफेद बाघिन निर्भया दो महीने की गर्भवती है और अगस्त के मध्य वो शावकों को जन्म देगी। 'उसे एक निजी बाड़े में रखा गया है, क्योंकि हमें डर है कि वो बाहर खुद को नुकसान न पहुंचा ले। वहां उसके पास घूमने के लिए काफी जगह है।' इंडियन एक्सप्रेस से सिंह ने कहा कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाहती, उन्हें डर है कि कुछ गलत न हो जाए। 'सब भगवान भरोसे है अब।'

ये भी पढ़ें: अब जल्‍द ही राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और राज्‍यपालों की गाड़ियों पर नजर आएगी नंबर प्लेट

निर्भया को गर्भावस्था के दौरान खास डाइट दी जा रही है। उसे अभी रोजाना 3 किलो चिकन, एक अंडा और एक लीटर दूध दिया जा रहा है। इसके साथ ही उसके बाड़े के बाहर एक गार्ड भी मौजूद रहता है। निर्भया की डिलीवरी से पहले गार्ड रात को भी पहरा दिया करेंगे, ताकि किसी भी मुश्किल में निर्भया को कोई तकलीफ न हो। एक अधिकारी ने कहा कि ये अभी मालूम नहीं है कि निर्भया कितने शावकों को जन्म देगी। मिक्स ब्रीड से पैदा हुए इन शावकों को जन्म के एक महीने बाद लोगों के सामने रखा जाएगा, जब वो चलने-फिरने की हालत में होंगे।

निर्भया को करण नाम के पांच साल के बंगाली बाघ से मई में मेट कराया गया था। इससे पहले चिड़ियाघर मे साल 1991 में इस तरह की मेटिंग कराई थी। 1991 में बंगाली बाघ सुंदर और सफेद बाघिन शांति को मेट कराया गया था, जिससे शांति ने एक सफेद और एक पीले शावक को जन्म दिया था।

ये भी पढ़ें: शादी का मतलब पति के सामने खुद को समर्पित करना नहीं- कोर्ट

Comments
English summary
Delhi Zoo's White Tigress Is Pregnant With Yellow Bengal Tiger, Officials Awaits Mix Breed Cubs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X