क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेर के बाड़े में शख्स के कूदने का मामला गरमाया, सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली चिड़ियाघर में गुरुवार को अचानक हुई एक घटना को लेकर चर्चा का दौर लगातार जारी है। हुआ ये कि गुरुवार को चिड़ियाघर घूमने आया एक शख्स अचानक ही शेर के बाड़े में कूद गया। जिस समय वह शेर के बाड़े में घुसा उस वक्त शेर बाहर ही घूम रहा था। गनीमत यही रही कि इस शेर ने उस शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके उलट खुद वही शख्स शेर के सामने अजीब-अजीब हरकतें करता नजर आया। चिड़ियाघर में हुई इस घटना से अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए, आनन-फानन में चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उस शख्स को सही सलामत शेर के बाड़े से बाहर निकाला। हालांकि, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं चिड़ियाघर में हुई इस घटना के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार ने चिड़ियाघर की डायरेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है।

दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह का तबादला

दिल्ली चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह का तबादला

दिल्ली चिड़ियाघर में हुई इस चौंकाने वाली घटना के कुछ घंटे बाद ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अहम फैसला लिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क की निदेशक रेनू सिंह का तबादला कर दिया। सरकारी आदेश के मुताबिक, 'सक्षम अथॉरिटी की स्वीकृति के साथ ये तय किया गया कि दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क की निदेशक रेनू सिंह का ट्रांसफर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट (वन उपमहानिरीक्षक) में कर दिया गया है।' जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से जारी आदेश में आधिकारिक तौर पर ये स्पष्ट नहीं किया गया कि उनका ट्रांसफर किस वजह से किया गया है।

रेनू सिंह को वन उपमहानिरीक्षक के तौर पर पर्यावरण मंत्रालय भेजा गया

रेनू सिंह को वन उपमहानिरीक्षक के तौर पर पर्यावरण मंत्रालय भेजा गया

उत्तर प्रदेश कैडर की 1997 बैच की आईएफएस अधिकारी रेनू सिंह को वन उपमहानिरीक्षक के तौर पर मंत्रालय भेज दिया गया है। उन्हें दो मार्च 2017 को दिल्ली चिड़ियाघर का निदेशक नियुक्त किया गया था। चिड़ियाघर की वह पहली महिला निदेशक थीं। एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और यूनियन टेरिटरी) कैडर के 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी सुनीश बक्शी को नियमित नियुक्ति होने तक दिल्ली चिड़ियाघर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह के ट्रांसफर का फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब कुछ घंटे पहले ही उन्होंने दिल्ली चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूदने वाले मानसिक रूप से बीमार शख्स को बचाने के कामयाब अभियान की निगरानी की थी।

गुरुवार को शेर के बाड़े में कूद गया था रेहान

गुरुवार को शेर के बाड़े में कूद गया था रेहान

बता दें कि दिल्ली के चिड़ियाघर में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स सुंदरम नाम के शेर के बाड़े में कूद गया। जैसे ही इस बात की जानकारी चिड़ियाघर के कर्मचारियों को मिली तुरंत ही अलग-अलग टीम बनाकर इस शख्स को शेर के बाड़े से निकालने की कवायद शुरू हो गई। दूसरी ओर मानसिक तौर पर अस्वस्थ शख्स रेहान खान को शेर के सामने कोई डर लगता नजर नहीं आया। वो बड़े आराम से शेर के सामने अजीब-अजीब हरकतें करता दिखाई दिया। इस दौरान गनीमत बस इस बात की रही शेर ने इस शख्स को अपना निवाला नहीं बनाया।

इसलिए शेर ने नहीं किया रेहान पर कोई हमला

इसलिए शेर ने नहीं किया रेहान पर कोई हमला

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताया, 'गुरुवार को शेर के बाड़े में कूदने वाले शख्स रेहान की जान इसलिए बच गई क्योंकि जिस समय वो बाड़े में कूदा था उस समय शेर का पेट भरा हुआ था। सुंदरम नाम के इस शेर ने सुबह का खाना खा लिया था। उसका पेट भरा हुआ था और जब सुंदरम शेर का पेट भरा होता है तो वह कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। यही वजह है कि शेर ने अपने बाड़े में कूदे रेहान को अपना निवाला नहीं बनाया।' बताया जा रहा कि शेर सुंदरम ज्यादा आक्रामक भी नहीं है।

शेर के बाड़े में कूदे शख्स ने क्या किया, VIDEO में देखिए

जानकारी के मुताबिक, ये शख्स दस वर्षीय सुंदरम शेर के 17 नंबर बाड़े में करीब 15 मिनट तक रहा। युवक कभी शेर के पास बैठता तो कभी लेट जाता। कई बार उसने शेर को उकसाने का प्रयास किया, लेकिन शेर ने उस पर हमला नहीं किया। बचाव दल ने शेर को ट्रेंक्यूलाइज (बेहोश) कर काफी मशक्कत के बाद युवक को बाड़े से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों ने रेहान खान मानसिक रूप से बीमार बताया था। बाद में इसे पुलिस को सौंप दिया गया, जहां उससे काफी देर तक पूछताछ भी की गई।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बाड़े में कूदे युवक को शेर ने क्यों नहीं बनाया अपना शिकार, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताई वजह</strong>इसे भी पढ़ें:- बाड़े में कूदे युवक को शेर ने क्यों नहीं बनाया अपना शिकार, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताई वजह

Comments
English summary
Delhi zoo director transferred after Man Rehan Khan entered lion enclosure Video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X