क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मल्टीनेशनल कंपनी की जॉब छोड़, यूट्यूब देखकर बनाने लगा 100 के नकली नोट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने नकली 100 के नोट बनाने के आरोप में अनमोल नाम के एक युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 17 लाख के 100 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने राजौरी गार्डन स्थित उसके घर से करीब 17 लाख रुपये के नकली नोट, स्कैनर, प्रिंटर, कटर बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, वह अब तक दिल्ली-एनसीआर में 8 से 10 लाख रुपये के नकली नोट चला चुका है। युवक ने नकली नोट छापने यूट्यूब से सीखा था। वह पिछले 7 सात महीने से नकली नोट छाप रहा था।

नोटबंदी के दौरान आया नकली नोट छापने का आइडिया

नोटबंदी के दौरान आया नकली नोट छापने का आइडिया

अनमोल स्नातक है। वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में कस्टमर एग्जीक्यूटिव की नौकरी करता था। इससे उसके शौक पूरे नहीं हो रहे थे। इसलिए उसने पैसे कामाने का ये आसाना तरीका खोज निकाला। नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की बाजार में किल्लत हो गई थी। तभी उसके दिमाग में नकली नोट छापने की सूझी। उसने यूट्यूब की मदद से नकली नोट छापना सीखा। नकली नोट में सही रंग और आकार देने में उसे कई महीने लग गए थे। आरोपी अनमोल दिल्ली राजौरी गार्डन के सुभाष नगर का रहने वाला है।

 ऑटो चालकों और रेहड़ी वालों के बीच चलाता था नकली नोट

ऑटो चालकों और रेहड़ी वालों के बीच चलाता था नकली नोट

क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप मोर ने बताया कि युवक केवल 100 रुपये के ही नकली नोट छापता था। बदरपुर बॉर्डर से पल्ला चौक तक ऑटो चालकों और रेहड़ी वालों के बीच इन्हें चलाता था। ऑटो चालक को किराए के 10 रुपये देने को 100 रुपये की नोट देता और ऑटो चालक से 90 रुपये वापस ले लेता। इसी तरह चाय, केला, पानी की बोतल आदि खरीदने के लिए वह नकली नोट चलाता था। रात के समय सौ रुपये के नोट पर कोई इतना ध्यान नहीं देता था।

अब तक करीब 10 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चलाए

अब तक करीब 10 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चलाए

पुलिस की पूछताछ अनमोल ने बताया कि, एक दिन में वह 20 से 25 नकली नोट खपा लेता था। अब तक करीब 10 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुका है। पुलिस ने 5 जुलाई को एक सूचना के आधार पर अनमोल को एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से पुलिस ने 100-100 रुपये के 70 नकली बरामद किए थे। तब उसने पुलिस को बताया था कि, उसे एक युवक चार हजार रुपये में 10 हजार रुपये की गड्डी देकर जाता था

Comments
English summary
Delhi youth has been arrested for printing and circulating fake Rs 100 currency notes in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X