क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में AAP के इस प्रत्याशी को मिल रहे हैं शादी के मैसेज, एक लड़की ने किया वीडियो कॉल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है। दिल्ली में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट से राजनीति में उतरे राघव चड्ढा चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं, राघव चड्ढा को आजकल खास तरह के ईमेल आ रहे हैं जिनको पढ़कर वे शर्मा जा रहे हैं। दरअसल, राघव को दर्जनों महिलाओं ने शादी का प्रस्ताव भेजा है।

राघव चड्ढा की प्रचार टीम ने शादी के प्रस्ताव वाले ईमेल के बारे में बताया

राघव चड्ढा की प्रचार टीम ने शादी के प्रस्ताव वाले ईमेल के बारे में बताया

राघव चड्ढा की प्रचार टीम ने ऐसे ईमेल के बारे में बताया, 'लड़कियों को वे आम आदमी से भी 'प्यारे' लगते हैं। पिछले 8 महीनों के दौरान ऐसे बहुत से ईमेल आए हैं। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भी उनको बड़ी संख्या में आ रहे हैं। AAP दक्षिण दिल्ली के मीडिया समन्वयक कोंपल पाटनी ने द टेलीग्राफ से बातचीत में बताया, 'एक बार एक लड़की को जवाब दिया कि धन्यवाद, उम्मीद है आप राघव के लिए वोट करेंगी।' इसके बाद राघव को इंस्टाग्राम पर उस लड़की की वीडियो कॉल्स आने लगी। बाद में हमें ये फीचर डिसेबल करना पड़ा। अब हम सामान्य जवाब ही देते हैं।'

ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार करने शादी में ही जा पहुंचे शशि थरूर, देखकर दुल्हा-दुल्हन भी हुए हैरानये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार करने शादी में ही जा पहुंचे शशि थरूर, देखकर दुल्हा-दुल्हन भी हुए हैरान

'अब सारे प्रस्‍तावों का ऑटो-रिस्‍पांस दिया जाता है'

'अब सारे प्रस्‍तावों का ऑटो-रिस्‍पांस दिया जाता है'

मीडिया समन्वयक ने कहा, 'जब हम राघव चड्ढा को बताते हैं कि हमें इस तरह के मैसेज आ रहे हैं तो वह प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। राघव चड्ढा को आने वाले सारे प्रस्‍तावों का अब ऑटो-रिस्‍पांस दिया जाता है, जो इस प्रकार है- 'AAP के अभियान से जुड़ने के लिए कृपया इस नंबर पर मिस्‍ड कॉल दें।' 30 साल के राघव चड्ढा ने पुष्टि की कि उनकी टीम ऐसे संदेशों के बारे में नहीं बताती है, सिवाय इसके कि वे विशेष रूप से भावुक संदेश हो।

एक लड़की ने वीडियो कॉल तक किया था

एक लड़की ने वीडियो कॉल तक किया था

अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में राघव बहुत कम बात करते हैं। इसलिए उनके प्रशंसकों के बीच उनकी 'योग्य वर' की छवि बन गई है। राघव चड्ढा ने कहा, 'बहुत सी महिलाएं हमारी रैलियों में आती हैं। मैं रैली में आने वाले पुरुषों से कहता हूं कि वोट करने जाते समय अपनी पत्‍नी, बेटी और मां के बारे में सोचिए, खुद से पूछ‍िए कि क्‍या वे बतौर सांसद रमेश बिधूड़ी के राज में सुरक्षित या बेहतर महसूस करती हैं? हम किसी विशेष समुदाय का वोट पाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। किसी भी जाति की तुलना में बहुत बड़ा वोट बैंक महिलाओं का है और अगर आप सही दिशा में हों तो वे वोट दे सकती हैं।'

Comments
English summary
Delhi: wedding proposals flooding for AAP leader Raghav Chadha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X