क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में आठ साल बाद मार्च में इतनी गर्मी, पारा पहुंचा 40 के पार

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi की Record तोड़ गर्मी, Weather Department ने दी ज़रूरी जानकारी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अभी मार्च का महीना खत्म होने में तीन दिन बचे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अभी से अपने तेवर दिखा दिए हैं। बुधवार को तापमान ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 28 मार्च को दिल्ली में तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि 2010 के बाद मार्च के महीने में सबसे ज्यादा है। वहीं दिल्ली के पालम में तापमान 40.6 डिग्री तक पहुंच गया। 31 मार्च 2017 को यहां पारा 38.8 दर्ज हुआ था जो कि 2010 के बाद मार्च में सबसे ज्यादा था लेकिन इस साल मार्च में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटते दिख रहे हैं।

 बुधवार को तापमान ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 28 मार्च को दिल्ली में तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि 2010 के बाद मार्च के महीने में सबसे ज्यादा है। वहीं दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम में तापमान 40.6 डिग्री दर्ज हुआ है। 31 मार्च 2017 को पारा 38.8 दर्ज हुआ था जो कि 2010 के बाद मार्च में सबसे ज्यादा था लेकिन इस साल मार्च में गर्मी के रिकॉर्ड टूटते दिख रहे हैं।

दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान में तापमान मे तेजी से उछाल आया है। हिमाचल प्रदेश में भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज हुआ। हिमाचल के ऊना में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मंगलवार के बाद बुधवार को भी राजस्थान के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री तक दर्ज हुआ। जैसलमेर में तापमान 41, जोधपुर में 39.2, कोटा में 40, बाड़मेर में 40, और बीकानेर में 40 दर्ज हुआ। अमूमन मार्च में तापमान 40 के पार नहीं जाता है लेकिन इस साल जिस तरह से कई शहरों में पारा 41 तक पहुंचा है, उसके बाद मौसम विषेषज्ञों का कहना है कि अप्रेल और मई में भारी गर्मी इस साल देखने को मिल सकती है।

दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र में वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे डेटा के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुछ इलाकों में पारा 40 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि नमीयुक्त पूर्वी हवाओं के चलते 29 और 30 मार्च को तापमान में कुछ गिरावट आ सकती और पारा 35 से 36 डिग्री तक गिर सकता है। तीन अप्रैल के बाद पारा फिर से ऊपर जाएगा।

<strong>इस गर्मी खूब छूटेंगे पसीने, मौसम विभाग ने बताया- कब से चलेगी लू</strong>इस गर्मी खूब छूटेंगे पसीने, मौसम विभाग ने बताया- कब से चलेगी लू

Comments
English summary
weather in delhi Temperatures reach 40 degrees in capital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X