क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली हिंसा: पत्रकार ने बताया- हथियारों से लैस उपद्रवियों ने दी धमकी, रिकॉर्ड मत करो बस एंज्‍वॉय करो

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने वाले और विरोध करने वालों ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को हिंसा की आग में झोंक दिया। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बीते तीन दिनों से जारी हिंसा में अब तक 20 लोगों की जान चली गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस कहा कहना है कि अब हालत काबू में है। लेकिन सीएनएन न्‍यूज 18 की जर्नलिस्‍ट रुनझुन शर्मा ने हिंसा की जो आंखों देखी तस्‍वीर बंया की है वो सन्‍न कर देने वाली है। रुनझुन के मुताबिक उपद्रवी इसकदर हिंसा पर उतारू थे कि आगजनी और तोड़फोड़ को एंज्‍वॉय कर रहे थे।

जानिए पत्रकार की जुबानी, दहशत की कहानी

जानिए पत्रकार की जुबानी, दहशत की कहानी

रुनझुन शर्मा ने बताया- मुझे लगा कि मैं कोई हॉरर फिल्म देख रही हूं। दृश्य बिल्‍कुल रौंगटे खड़े कर देने वाला था। भीड़ में कुछ लोगों के हाथ में तलवारें, लोहे की छड़ें और हॉकी स्टिक थी। उनमें से कई ने हेलमेट पहने हुए थे और 'जय श्री राम' का नारा लगा रहे थे। जैसे ही वे घरों में दाखिल हुए, मैंने परेशान करने वाली आवाजें सुनीं। कुछ मिनट बाद, मैंने एक खिड़की से आग की पलटें देखी। मैं पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दो अन्य पत्रकारों के साथ एक बड़े सीवर नाले के पार खड़ी थी।

भीड़ ने धमकी भरे लहजे में कहा- रिकॉर्ड न करें बस एंज्‍वॉय करें

रुनझुन ने बताया कि हमें जो कुछ भी हो रहा था, उसे शूट करने या रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं थी। भीड़ ने उन्‍हें धमकी भरे लहजे में कहा- फोन निकालने की जरूरत नहीं केवल "दृश्य का आनंद लें"। पत्रकार के मुताबिक पत्थर फेंके जा रहे थे और हमारे सामने और पीछे की गलियों में तेजाब फेंका जा रहा था। एक धार्मिक ढाँचा भी जलाया जा रहा था। हमें इसके करीब जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन आसमान में छाए काले धुएं दूर से दिखाई दे रहे थे।

धारा 144 लागू होने के बावजूद लोग हथियार लिए खड़े थे

धारा 144 लागू होने के बावजूद लोग हथियार लिए खड़े थे

जैसे ही हम पुराने मौजपुर से थोड़ा आगे एक और स्थान की ओर बढ़े। हमने क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद हथियारबंद भीड़ को देखा। पुराने मौजपुर के पास एक और धार्मिक संरचना को बर्बरता से तोड़ा जा रहा था। रुनझुन ने बताया मैं दो एनडीटीवी पत्रकारों, सौरभ शुक्ला और अरविंद गुनासेकर के साथ रिपोर्टिंग कर रही थी। हमने अपनी गाड़ियां रोक दीं। हमने बाइक पर तिलक लगाए हुए लोगों को देखा। वो हथियारों से लैस थे। जैसा कि कोई भी रिपोर्टर करता है, अरविंद गनसेकर ने अपने मोबाइल फोन पर उन दृश्यों को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जो उसकी शर्ट के ब्रेस्ट-पॉकेट में रखे हुए थे। कुछ ही मिनटों में, लगभग 50 आदमी, जो लोहे की छड़ों और हॉकी स्टिक से लैस थे, हमारी ओर दौड़ने लगे। इससे पहले कि हम यह सब समझ पाते, उन्होंने अरविंद के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पत्रकारों ने हाथ जोड़ा

पत्रकारों ने हाथ जोड़ा

सौरभ शुक्ला और मैंने अपने हाथ जोड़ लिए और भीड़ से निवेदन किया कि हम तीनों को जाने दें। हम लगातार कह रहे थे हमें माफ कर दीजिए, हमें जाने दीजिए, हम पत्रकार हैं। अरविंद को लगातार कुछ मिनटों तक पीटने के बाद भीड़ से कुछ लोगों ने उसके फोन से वीडियो डिलीट कर दिया। उसके बाद ही उसे वहां से जाने दिया। वह लंगड़ा रहा था और मुंह से खून बह रहा था, एक दांत गायब था, दो अन्य टूटे हुए थे।

शिवसेना ने कहा- दिल्‍ली हिंसा ने 1984 सिख दंगे की याद दिला दी, कंट्रोल कर पाने में केंद्र सरकार नाकामशिवसेना ने कहा- दिल्‍ली हिंसा ने 1984 सिख दंगे की याद दिला दी, कंट्रोल कर पाने में केंद्र सरकार नाकाम

Comments
English summary
Delhi Violence: Mob Warning Journalists- Do not Click Photos, Just Enjoy the View.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X