क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Violence: दिल्ली का हिंसक प्रदर्शन दुखद, हालात पर पाया जाए काबू: यूएन सेक्रटरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा की घटनाओं में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। हिंसाग्रस्त जाफराबाद, मौजपुर, करावल और चांदबाग में कर्फ्यू लगा है और इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल को दिल्ली में शांति बहाल करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Delhi violence Live updates: Policeman killed in Maujpur, petrol pump set on fire, Section 144 imposed, Home Ministry eyes on situation

Newest First Oldest First
8:22 AM, 27 Feb

यूएन सेक्रटरी जनरल के प्रवक्ता ने दिल्ली हिंसा पर कहा, दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन दुखद हैं। जल्दी से इसे नियंत्रित किया जाना चाहिए।
8:19 AM, 27 Feb

हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज भी CBSE की परीक्षा रद्द कर दी गई है, आज भी 10वीं का पेपर नहीं होगा।
8:18 AM, 27 Feb

हिंसा के मामले में अब तक 18 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
8:18 AM, 27 Feb

दिल्ली हिंसा के मामले में नेताओं के भड़काऊ बयान पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई।
7:28 AM, 27 Feb

दिल्ली में हिंसा

राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में भड़की हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है।
8:57 PM, 26 Feb

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की तादात बढ़कर 25 हुई।
8:56 PM, 26 Feb

एनएसए अजित डोभाल की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक खत्म। हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरे के बाद गृहमंत्री को हालात की जानकारी दी।
8:55 PM, 26 Feb

दिल्ली हिंसा मामले पर कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे कांग्रेस नेता।
8:55 PM, 26 Feb

दिल्ली पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाके के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 22829334 और 22829335 नंबरों पर फोन कर लोग मदद मांग सकते है या जानकारी दे सकते है।
7:53 PM, 26 Feb

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके के स्थानीय निवासियों से मिल रहे हैं।
7:52 PM, 26 Feb

सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलीकों में पहुंचे हैं।
7:28 PM, 26 Feb

CCTV फुटेज और दूसरे सबूत हैं जिनके तहत कार्रवाई की जा रही है। हमने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की थी, सीनियर अधिकारी भी अलग-अलग जगह PCR कॉल की निगरानी कर रहे थे, ड्रोन का इस्तमाल भी किया गया है।
7:27 PM, 26 Feb

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम.एस. रंधावा ने बताया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में 18 FIR दर्ज की गई हैं.अभी तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
7:17 PM, 26 Feb

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल DCP नॉर्थईस्ट के दफ्तर पहुंचें हैं। हिंसा को लेकर बातचीत के लिए वो पहुंचे हैं।
6:47 PM, 26 Feb

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिंसा प्राभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे हैं।
6:36 PM, 26 Feb

दिल्ली हिंसा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- जब से बीजेपी सरकार आई है तब से भाईचारे पर संकट है, संविधान पर संकट है और लोकतंत्र पर भी।
6:35 PM, 26 Feb

दिल्ली शहर को तबाह किया जा रहा है, इस शहर में लोग काम ढूंढने आते हैं, आज इस शहर में आग उगल रही है: प्रियंका
6:34 PM, 26 Feb

गृह मंत्री की ज़िम्मेदारी है कि देश की राजधानी में शांति हो, सरकार की ज़िम्मेदारी है, वे इस ज़िम्मेदारी को निभाने में असफल हुए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार कार्रवाई करे, शांति बनी रहे: केजरीवाल
6:30 PM, 26 Feb

हम गृह मंत्री के घर जाकर उनका इस्तीफा मांगना चाहते थे,हमें पुलिस ने रोका दिया है: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
6:26 PM, 26 Feb

सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि दिल्ली हिंसा 2002 के गुजरात दंगों की तरह हैं। दिल्ली में शांति बहाल करने के लिए सेना को बुलाना चाहिए।
6:22 PM, 26 Feb

मैं रतन लाल के परिवार को आश्वासन देता हूं कि आपके परिवार की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार की है। दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी: केजरीवाल
6:21 PM, 26 Feb

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, मैं दिल्ली हिंसा में जान देने वाले कांस्टेबल रतन लाल के परिवार को आश्वासन देना चाहता हूं कि आपके बेटे की शहादत किसी भी हाल में बेकार नहीं जाएगी। वो दिल्ली की खुशहाल तस्वीर के लिए शहीद हुए न कि नफ़रत वाली तस्वीर के लिए।
6:20 PM, 26 Feb

NSA अजीत डोभाल:लोगों के अंदर एकता की भावना है,कोई दुश्मनी नहीं है,2-4 अपराधी हैं जो इनको अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस तैनात हैं,वे मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। PM के कहने पर हमने जायज़ा लिया। मुझे पूरा यकीन है यहां पर शांति हो जाएगी।
6:03 PM, 26 Feb

दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। इसमें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 22 लोगों और लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है।
5:50 PM, 26 Feb

CBSE ने दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में कल होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। दिल्ली के बाकी हिस्सों में परीक्षा निर्धारित अनुसार आयोजित की जाएगी।
5:41 PM, 26 Feb

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा है कि दिल्ली हिंसा में जान देने वाले पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल को शहीद का दर्ज़ा और परिवार को 1करोड़ रुपए के साथ परिवार के किसी 1सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
5:18 PM, 26 Feb

कांग्रेस के शान्ति मार्च में प्रियंका गांधी, सुष्मिता देव, के.सी. वेणुगोपाल और दूसरे कांग्रेस नेता शामिल हैं।
5:18 PM, 26 Feb

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हुई हिंसा पर 'शांति मार्च' निकाल रहे हैं। पार्टी के कई सीनियर नेता मार्च में शामिल हैं।
5:17 PM, 26 Feb

दिल्ली हिंसा मामला की सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल तक के लिए स्थगित कर दी है।
4:53 PM, 26 Feb

अजीत डोभाल मौजपुर इलाके की गलियों में घूमकर स्थिति देख रहे हैं।
READ MORE

Comments
English summary
Delhi violence Live updates: Policeman killed in Maujpur, petrol pump set on fire, Section 144 imposed, Home Ministry eyes on situation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X