क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा: IB कर्मी के परिजनों ने AAP नेता को ठहराया उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार

Google Oneindia News

नई दिल्ली- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में आईबी के जिस कर्मचारी अंकित शर्मा की डेड बॉडी बरामद हुई थी, उनके परिजनों ने आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। हिंसा में मारे गए आईबी कर्मचारी के परिवार वालों का दावा है कि अंकित की हत्या में आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता ताहिर हुसैन का हाथ है। बता दें कि अंकित ड्यूटी से घर नहीं लौटे थे और बुधवार को उनका शव चांद बाग इलाके से ही बरामद किया गया है और वह उसी इलाके में रहते थे। उनके परिजनों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेता के इशारे पर उनके गुर्गों ने ही अंकित की हत्या करके उसकी लाश नाले में फेंक दी है। बहरहाल इस केस में पुलिस अभी छानबीन में जुटी हुई है और आरोपी नेता का कोई पक्ष हमें नहीं मिल पाया है।

Recommended Video

CAA Protest: Delhi हिंसा में 22 लोगों की गई जान, Chandbagh में मिला IB Officer का शव |वनइंडिया हिंदी
IB कर्मी की हत्या, AAP नेता पर आरोप

IB कर्मी की हत्या, AAP नेता पर आरोप

बता दें कि बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक कर्मचारी अंकित शर्मा का शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उपद्रवग्रस्त चांदबाग इलाके में एक नाले से बरामद हुआ था। संदेह है कि दंगाइयों ने उनकी हत्या करके उनके शव को नाले में डाल दिया। लेकिन, रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए उनके परिवार वालों ने दावा किया है कि अंकित की हत्या के पीछे आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता ताहिर हुसैन का हाथ है। आईबी अफसर के भाई के मुताबिक, 'मेरे भाई की हत्या में आम आदमी पार्टी के काउंसलर ताहिर हुसैन का हाथ है। सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारी मेरे भाई और तीन लोगों को उस बिल्डिंग में ले गए, जो ताहिर हुसैन का है।' जानकारी के मुताबिक अंकित के पिता भी दिल्ली पुलिस में ही तैनात हैं। अंकित शर्मा के परिवार वालों का कहना है कि, 'आम आदमी पार्टी के नेता के घर से लगातार गोलियां चलाई जा रही थीं। उनके पास तलवारें और पेट्रोल बॉम्ब भी थे। उनके लड़के अंकित को घसीट कर अपने साथ ले गए। अंकित उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा था जिसे एक भीड़ ने घेर रखा था। उन्होंने अंकित को घसीट लिया और उसे मार डाला।'

ताहिर हुसैन ने ही कराई हत्या- आईबी कर्मी के पिता

ताहिर हुसैन ने ही कराई हत्या- आईबी कर्मी के पिता

वहीं अंकित के पिता ने भी बेटे की हत्या के लिए ताहिर को ही जिम्मेदार माना है। अंकित के पिता ने बताया, 'मेरा बेटा सिर्फ हालात का जायजा लेने ताहिर के घर गया था। 4-5 लड़कों ने उसे घसीट लिया। हमें 2 बजे तड़के पता चला कि कुछ हो गया है। हमने उसकी गुमशुदगी को लेकर एक एफआईआर दर्ज कराई....तब कॉलोनी के कुछ लोगों ने हमें बताया कि नाले से दो लाशें बरामद हुई हैं। मेरे बेटे की मौत के पीछे मुख्य आदमी ताहिर ही है।' उसके परिवार वालों ने ये भी खुलासा किया है उसके शरीर पर किसी धारदार हथियार के जख्म थे और उसका गला भी काटा गया था। शरीर पर एक गोली की भी निशान थी। अंकित का शव कई पत्थरों के साथ नाले में पड़ा हुआ था।

कपिल मिश्रा ने भी ताहिर पर लगाया आरोप

कपिल मिश्रा ने भी ताहिर पर लगाया आरोप

इस बीच अपने भड़काऊ बयानों के चलते दिल्ली हाई कोर्ट के निशाने पर आए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी अंकित की हत्या के लिए ताहिर हुसैन की ओर उंगली उठाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "अंकित शर्मा - आईबी अफसर, दंगो में हत्या करके नाले में लाश फेंक दी गयी। आम आदमी पार्टी के नेहरू विहार के निगम पार्षद ताहिर हुसैन के घर से लड़के निकले और अंकित शर्मा को घसीट कर मारते हुए ले गए। ताहिर हुसैन के घर से गोलियां-पेटोल बम लगातार चलाए गए।" कपिल मिश्रा ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जो दावे के अनुसार अंकित का शव निकालने के दौरान का है। लेकिन, हम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वो शव यहां आपको नहीं दिखा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अंकित शर्मा ने 2017 में आईबी ज्वाइन किया था और अभी प्रोबेशन पर थे। उनके पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं और करोल बाग थाने में तैनात हैं। घर में पिता के अलावा उनकी मां एक भाई और एक बहन है।

इसे भी पढ़ें- Delhi violence:गोकुलपुरी में 80 परिवारों के सामने था मौत का मंजर, दिल्ली पुलिस ने बचाया

Comments
English summary
Delhi violence: family members of IB's Ankit Sharma held AAP leader responsible for his Murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X