क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा: दिल्ली पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, महिला आयोग ने मांगी मुआवजे की जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा भले ही थम गई है, लेकिन लोगों के बीच दहशत का माहौल अभी भी बना हुआ है। पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। वहीं पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप पर पर तनाव की खबरों को गलत तरीके से फैलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे इस तरह के संदेश पर ध्यान न दें।

Delhi violence: Delhi Police issues helpline numbers for 15 districts
रविवार शाम को किसी ने दिल्ली के कुछ इलाकों में दंगे की अफवाहें फैला दी थीं। हालांकि पुलिस ने समय रहते तमाम तरीकों से लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें। दिल्ली के हालात पूरी तरह सामान्य हैं। इसी को देखते हुए पुलिस ने 15 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। अगर किसी को कोई अफवाह या अन्य परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वह सीटे अभी जिले की हेल्पलाइन पर सूचना दे सकते हैं।


दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दो लोगों को सेंट्रल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट, 21 को नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और एक शख्स को रोहिणी जिले से गिरफ्तार किया गया है। वहीं दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के चीफ सेक्रटरी विजय कुमार देब को पत्र लिखा है। पुनर्वास, मुआवजे को लेकर दिल्ली सरकार की योजना की जानकारी मांगी है।

दूसरी ओऱ भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और दिल्ली हिंसा को लेकर ज्ञापन सौंपा। विपक्ष के नेता आरएस बिधूड़ी ने कहा कि हमने मांग की है कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में घरों की जांच कर हिंसा में इस्तेमाल अवैध हथियारों को बरामद किया जाए। उन्होंने कहा कि हमने यह मांग भी की है कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हिंसा में जो नुकसान हुआ है उसकी कीमत दंगो में शामिल लोगों से वसूली जाए।

उड़ान के दौरान अब मिलेगी Wi-Fi की सुविधा, सरकार ने दी हरी झंडीउड़ान के दौरान अब मिलेगी Wi-Fi की सुविधा, सरकार ने दी हरी झंडी

Comments
English summary
Delhi violence: Delhi Police issues helpline numbers for 15 districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X