क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली हिंसा में जला जवान का घर, फौरन इंजीनियरों की टीम लेकर पहुंची BSF, दी 10 लाख की मदद

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली में हुई हिंसा ने न केवल लोगों की जिंदगियां लीं बल्‍कि सैकड़ों लोगों के सिर से छत छीन लिया। उनके सपनों का घर खाक हो गया। खजूरी खास इलाके में बीएसएफ के जवान मोहम्‍मद अनीस का घर भी जला दिया था। के दंगाइयों ने केवल लोगों की जान ही नहीं ली बल्कि सैकड़ों लोगों के सपनों का आशियाना भी खाक कर दिया। अनीस ने इस हादसे की जानकारी अपने सीनियर्स को नहीं दी थी। लेकिन समाचारों के जरिए उसके वरिष्ठों तक यह बात पहुंची और अब BSF अपने जवान की मदद को सामने आया है। BSF के डीजी ने कहा कि वह अपने जवान के घर बनाने में हरसंभव मदद करेंगे।

 दिल्‍ली हिंसा में जला जवान का घर, फौरन इंजीनियरों की टीम लेकर पहुंची BSF, दिया 10 लाख का आर्थिक मदद

इसके लिए इंजीनियर की टीम आ चुकी है। ये पूरी टीम मिल कर फिर से अनीस के घर को ठीक कर पहले जैसा करने की कोशिश करेगी। उन्‍होंने बताया कि बीएसएफ ने उन्‍हें वेलफेयर फंड से आर्थिक मदद दे रही है। शनिवार को डीआइजी पुष्‍पेंद्र राठौर खजूरी खास उनके घर पहुंचे। राहत सामग्री लेकर पहुंचे डीआइजी की पूरे मुहल्‍ले में ही नहीं हर जगह तारीफ हो रही है। उन्‍होंने बताय कि अभी अनीस की तैनाती ओडिशा में है। अब उन्‍हें दिल्‍ली में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। उन्‍होंने यह भी बताया कि 10 लाख रुपये की आर्थिक भी दी जाएगी। आपको बता दें कि रविवार की शाम से शुरू हुआ दंगा सोमवार और मंगलवार को अपने चरम पर था इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और उत्‍पातियों ने कई घरों में आग लगा दी और कई वाहनों को फूंक दिया। इसी में अनीस का भी घर जल गया है।

दंगा प्रभावित इलाकों में सामान्य होते हालात

उत्तरपूर्वी दिल्ली में शनिवार सुबह हालात शांतिपूर्ण रहे। स्थानीय निवासी इस सप्ताह की शुरुआत में इलाके में हुए साम्प्रदायिक दंगों में पहुंचे नुकसान से धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मी फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं और स्थानीय लोगों का डर खत्म करने के लिए रोज उनसे बातचीत कर रहे हैं। वे स्थानीय निवासियों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने तथा उसकी पुलिस में शिकायत करने का अनुरोध कर रहे हैं।

Delhi Violence: AAP ने पूछा पुलिस से सवाल- भड़काऊ बयान देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कब होगी FIR?Delhi Violence: AAP ने पूछा पुलिस से सवाल- भड़काऊ बयान देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कब होगी FIR?

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार एक व्हाट्सएप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिस पर लोग इस मैसेजिंग एप पर प्रसारित किए जा रहे घृणा संदेशों के बारे में शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों से ऐसे संदेश आगे न भेजने की अपील करेगी क्योंकि समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने वाले ऐसे संदेशों को प्रसारित करना एक अपराध है। इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर अफवाहों से निपटना है।

Comments
English summary
Delhi Violence: A team of BSF visited the house constable Mohammad Anees in Khajuri Khas area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X