क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चोरी के इरादे से रेस्टोरेंट में घुसे, नहीं मिला कैश तो जमकर खाई बिरयानी, ऐसे आए पकड़ में

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के सरिता विहार में दो चोर एक रेस्टोरेंट में चोरी के इरादे से घुसे लेकिन जब कैश नहीं मिला तो वहीं बैठ बिरयानी खाई और बची बिरयानी को नीचे गिरा दिया। इसके बाद ये दोनों लोग यहां से लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए। इसी लैपटॉप के जरिए पुलिस उन तक पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने दुकानदार की बढ़िया कमाई देख चोरी का प्लान बनाया था और दुकान में घुसे थे।

रोज इसी रेस्टोरेंट पर खाते थे बिरयानी

रोज इसी रेस्टोरेंट पर खाते थे बिरयानी

चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के नाम छोटू और राजू हैं। इन्होंने बताया कि सरिता विहार के इस एक रेस्टोरेंट की बिरयानी पसंद थी और वो यहां बिरयानी खाते थे। दोनों ने देखा कि यहां काफी भीड़ रहती है और दिनभर में काफी कैश गल्ले में इकट्ठा होता होगा। ऐसे में दोनों की नजर रेस्टोरेंट के कैश काउंटर पर लग गई और उन्होंने चोरी का प्लान तैयार कर लिया।

कैश ना मिलने पर फर्श पर गिराई बिरयानी

कैश ना मिलने पर फर्श पर गिराई बिरयानी

सोमवार को राजू और छोटू ने रेस्टोरेंट में चोरी करने का प्लान बनाया। रात में दोनों रेस्टोरेंटके पीछे के दरवाजे से घुसने में कामयाब भी हो गए। दोनों ने जब पाया कि रेस्टोरेंट में कैश नहीं है तो दोनों ने यहीं बैठ बिरयानी खाई और फर्श पर भी गिरा दी। दोनों ने कुछ और ना मिलते देख वहां रखे लैपटॉप को चोरी कर लिया। लैपटॉप के जरिए पुलिस उन तक पहुंच गई।

आंख मारने वाली प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना गलत, तेलंगाना में दर्ज FIR रद्दआंख मारने वाली प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना गलत, तेलंगाना में दर्ज FIR रद्द

सीसीटीवी से बचने को पहना मास्क

सीसीटीवी से बचने को पहना मास्क

पुलिस ने बताया कि दोनों चोर अकसर इस बिरयानी शॉप पर बिरयानी खाने के लिए आते थे। वारदात वाले दिन भी दोनों यहां बिरयानी खाकर गए थे। यहां तक कि चोरी के समय भी दोनों ने बिरयानी खाई। इसके बाद जब उन्हें कैश नहीं मिला तो लैपटॉप चोरी करके ले गए। पुलिस ने बताया कि दोनों ने मास्क पहना था इसलिए सीसीटीवी के जरिए उनकी पहचान नहीं हो सकी लेकिन लैपटॉप के जरिए पुलिस उन तक पहुंच गई।

राफेल डील को राहुल गांधी ने बताया ग्‍लोब्‍लाइज्‍ड करप्‍शन, सौदे से 10 दिन पहले अनिल अंबानी ने किया था फ्रेंच फिल्‍म के निर्माण का ऐलानराफेल डील को राहुल गांधी ने बताया ग्‍लोब्‍लाइज्‍ड करप्‍शन, सौदे से 10 दिन पहले अनिल अंबानी ने किया था फ्रेंच फिल्‍म के निर्माण का ऐलान

Comments
English summary
delhi Unable to find cash thieves eat biryani in eatery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X