दिल्लीः भारत-अमेरिका के बीच 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक जारी, माइक पोम्पिओ ने चीन को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले यूएस विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव मार्क एस्पर तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत पहुंचे हैं। मंगलवार को पोम्पिओ और एस्पर ने हैदराबाद हाउस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता जारी है। इस बैठक का उद्देश्य जमीन और समुद्र में चीन के बढ़ते प्रभुत्व के खिलाफ संपूर्ण रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है।

भारत और अमेरिका के बीच हो रही इस 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के अपने समकक्ष मौजूद रहे। यह वार्ता ऐसे समय हो रही है जब भारत के पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सीमा विवाद जारी है, वहीं अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने है। दोनों ही नजरिए से यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। अमेरिकी रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने भी मुलाकात की और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा भी की।
Delhi: India-US 2+2 Ministerial Dialogue underway at Hyderabad House.
Defence Minister Rajnath Singh, External Affairs Minister S Jaishankar, US Secretary of State Michael Pompeo and US Secretary of Defence Mark Esper are attending it. pic.twitter.com/1OWPFZwSOk
— ANI (@ANI) October 27, 2020
2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि हैदराबाद हाउस में टेबल के एक तरफ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर बैठे और दूसरी तरफ उनके समकक्ष एस जयशंकर और राजनाथ सिंह बैठे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले एस्पर और पोम्पिओ की इस यात्रा के कई मायने हैं। बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमें खुशी है कि हमने BECA (बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट) पूरा कर लिया है, जिससे सूचना साझाकरण में नए रास्ते खुलेंगे। हम यू.एस. के साथ आगे के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पेओ ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'आज दो महान लोकतंत्रों के करीब बढ़ने का शानदार अवसर है। इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए खतरों का सामना करने के लिए, आज हम चर्चा करने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।' अमेरिकी रक्षा सचिव रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने कहा, 'हमने विशेष रूप से पिछले वर्ष के दौरान अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत किया है इस दौरान हमने अपनी क्षेत्रीय सुरक्षा और सूचना साझाकरण को उन्नत किया है। हमारा सहयोग एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के दिन और सिद्धांतों की चुनौतियों को पूरा करता है।'