क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखें तस्वीरें: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किले में तब्दील हुई दिल्ली

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। पहले पठानकोट एयरबेस पर हुआ आतंकी हमला फिर दर्जनभर से भी ज्यादा आतंकवादियों की गिरफ्तारी और अब गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो पर हमले की धमकी के बाद पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं। बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां की सुरक्षा किले में तब्दील कर दी गई है। आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में जम्हूरियत के जश्न (गणतंत्र दिवस) की सुरक्षा का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हो चुका है। ऑपरेशन सरहद से लेकर शहर तक की हिफाजत का है।

<strong>26 जनवरी को नजर आने वाले इंडियन आर्मी डॉग स्‍क्‍वॉयड के बारे में खास बातें</strong>26 जनवरी को नजर आने वाले इंडियन आर्मी डॉग स्‍क्‍वॉयड के बारे में खास बातें

राजधानी दिल्ली को किसी भी अनहोनी से बचाने के लिए 1000 निशानेबाजों के साथ 49 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।इसके साथ ही साथ प्रमुख-प्रमुख स्थानों पर 15 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आपको बताते चलें कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद हैं। राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। तो आईए फिर गणतंत्र दिवस के मद्दनेजर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बारे में आपको बताते हैं। तस्वीरों में देखें:

चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 49 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 15 हजार अर्धसैनिक बल, 34 हजार दिल्ली पुलिस के जवान दिल्ली की सड़कों पर 26 जनवरी को सुबह पांच बजे से तैनात रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि मध्य, उत्तरी और नई दिल्ली जिले में 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

आज दोपहर 3 बजे से बंद हो जाएंगे ये रास्ते

आज दोपहर 3 बजे से बंद हो जाएंगे ये रास्ते

26 जनवरी को परेड सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और 12.30 बजे खत्म होगा। विजय चौक से इंडिया गेट के बीच यातायात सोमवार अपराह्न 3 बजे बंद कर दिया जाएगा, जो मंगलवार को परेड समाप्त होने तक बंद रहेगा। इसके अलावा रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर यातायात सोमवार रात 11 बजे से लेकर परेड समाप्त होने तक बंद रहेगा।

बंद रहेंगे ये रास्ते

बंद रहेंगे ये रास्ते

साउथ एवेन्यू, त्यागराज मार्ग, के. कामराज मार्ग, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड, अकबर रोड, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागन, राजेंद्र प्रसाद रोड, रेडक्रास रोड, संसद मार्ग, इम्तियाज खान रोड, रकाब गंज रोड, पंत मार्ग और चर्च रोड पर भी यातायात प्रतिबंध रहेगा।

300 किलोमीटर का दायरा नो फ्लाई जोन घोषित

300 किलोमीटर का दायरा नो फ्लाई जोन घोषित

दिल्ली से 300 किलोमीटर दायरे को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाएगा। शहर के आसमान की विशेष राडार से निगरानी की जाएगी। ओलांद, मुखर्जी और मोदी को सात स्तरीय सुरक्षा घेरा प्रदान किया जाएगा, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके।

कुछ समय के लिए बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन

कुछ समय के लिए बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 26 जनवरी को सभी स्टेशनों पर सामान्य रहेंगी। केवल पटेल चौक, रेसकोर्स पर प्रवेश और निकास सुबह 8.45 से लेकर 12.30 बजे तक बंद रहेगा। इसी तरह केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी।

आतंकियों के निशाने पर है मेट्रो

आतंकियों के निशाने पर है मेट्रो

आईबी ने अब आतंकियों द्वारा दिल्ली मेट्रो को निशाना बनाए जाने का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद से मेट्रो और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा चौकस कर दी गई है।

दिल्ली में घुस चुके हैं दो आतंकी

दिल्ली में घुस चुके हैं दो आतंकी

पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद खुफिया सूचना पर दिल्ली में हाई अलर्ट चल रहा है। खुफिया जानकारी में बताया गया कि कम से कम दो आतंकवादी दिल्ली में घुस आए हैं।

Comments
English summary
The Delhi Police have turned Rajpath and other important buildings into a fortress ahead of Republic Day celebrations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X