
दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र में सुरंग में पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित
नई दिल्ली, जून 26। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। दरअसल, शनिवार तड़के महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक सुरंग के अंदर इस ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी मिल रही है। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह सवा चार बजे के करीब हुआ है। आपको बता दें कि ये ट्रेन निजामुद्दीन से मडगांव जा रही थी।

बड़ा हादसा होते-होते टला
अधिकारियों ने बताया है कि है कि ट्रेन संख्या 02414 गोवा के मडगांव जा रही थी। मुंबई से लगभग 325 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले की करबुदे सुरंग में गाड़ी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि जब गाड़ी वहां गुजर रही थी तो एक बोल्डर पटरी गिर गया था, जिसकी वजह से गाड़ी के पहिएये पटरी से उतर गई। हालांकि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे के बाद कोंकण रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। इस रूट पर फिर से सेवा को चालू करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
कोंकण रेलवे लाइन पर कई ट्रेनें रोकी गईं
हादसे की जानकारी मिलते ही कोंकण रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही राहत बचाव की टीम भी मौके पर पहुंचे। इंजन को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के कारण कोंकण रेलवे लाइन पर विभिन्न ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई-गोवा हाईवे पर भी जाम की स्थिति पैदा हो गई है।